हिमकेयर योजना के तहत अब पांच जुलाई तक बनाएं कार्ड

नाहन -प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य बीमा योजना हिमकेयर का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए इस योजना के तहत कार्ड बनाने की तिथि को एक बार फिर बढ़ा दिया है। हिमकेयर योजना के तहत अब 20 जून से पांच जुलाई की तिथि हिमकेयर के कार्ड बनाने के लिए जारी कर दी गई है, जिसके तहत अब छूट गए प्रदेश और जिला के लोगों को पांच जुलाई तक हिमकेयर योजना के तहत कार्ड बनाने का मौका मिल गया है। प्रदेश सरकार ने इससे पूर्व 31 मार्च, 15 मई फिर 20 जून तथा अब पांच जुलाई को हिमकेयर योजना के कार्ड बनाने की तिथि को बढ़ाया है। वहीं जिला सिरमौर में अभी तक आयुष्मान योजना के तहत 60,898 तथा हिमकेयर योजना के तहत 14,269 लोगों ने स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कार्ड पंजीकृत कर लिए हैं। सीएमओ सिरमौर डा. केके पराशर ने बताया कि प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य बीमा योजना की हिमकेयर योजना को अब पांच जुलाई तक बढ़ा दिया है, जिसके तहत अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ कार्ड बनाने के बाद उठा पाएंगे। उन्होंने बताया कि हिमकेयर योजना के कार्ड लोकमित्र केंद्रों के माध्यम से ही बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत आउटसोर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं, आशा वर्कर, रेहड़ी-फड़ी वाले वर्ग को भी जोड़ा गया है, जबकि मनरेगा कामगार जिनके कार्यदिवस 50 दिन हो बिना प्रीमियम दिए हिमकेयर कार्ड को बनवा सकते हैं, जबकि आउटसोर्स कर्मचारी 365 रुपए के प्रीमियम पर हिमकेयर कार्ड बनवा सकते हैं, जिसमें एक वर्ष में पांच लाख तक स्वास्थ्य बीमा लाभ इलाज के दौरान मिलेगा। प्रदेश सरकार की महत्त्वकांक्षी योजना के तहत इससे पूर्व इस योजना में दो श्रेणियों को शामिल कर लिया गया है, जिसमंे मनरेगा कामगार और आउटसोर्स कर्मचारी एवं अब आंगनबाड़ी, आशा वर्कर श्रेणी भी शामिल हैं।