‘हिमाचल की आवाज’ ग्रैंड फिनाले 28 को

By: Jun 25th, 2019 12:06 am

 स्मार्ट सिटी धर्मशाला में 18 होनहारों

में ‘दिव्य हिमाचल’ के लोकप्रिय इवेंट का खिताब पाने को जंग

धर्मशाला -‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज-2019’ का ग्रैंड फिनाले 28 जून को धर्मशाला में होगा। पीजी कालेज धर्मशाला के त्रिगर्त सभागार में ‘हिमाचल की आवाज’ का विजेता बनने के लिए फाइनलिस्टों में संगीत की अग्निपरीक्षा होगी। प्रदेश भर से चुने गए फाइनलिस्ट सुर-संगीत के महासंग्राम में कला का जौहर दिखाएंगे। प्रतिभागी सीनियर और जूनियर कैटेगरी में कला का प्रदर्शन करेंगे। ‘हिमाचल की आवाज-2019’ का हुनर परखने के लिए निणार्यक मंडल में संगीत प्रध्यापक प्रो. परमहंस अहूजा और संगीतकार डा. मदन झाल्टा मौजूद रहेंगे। वहीं हंसराज रघुवंशी कार्यक्रम में बतौर सेलेब्रिटी जज शिरकत करेंगे। पीजी कालेज धर्मशाला के सभागार में शुक्रवार को सुरों का महासंग्राम सायं चार बजे से शुरू होगा। प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से चुनकर ग्रैंड फिनाले में पहुंचने वाले प्रतिभागियों में ‘हिमाचल की आवाज’ का टाइटल जीतने को महामुकाबला होगा। ‘दिव्य हिमाचल’ हिमाचल के कलाकारों को घर-द्वार पर बेहतरीन मंच उपलब्ध करवाकर मुकाम तक पहुंचा रहा है। प्रदेश भर में ऑडिशन के बाद प्रतिभागियों ने सेमीफाइनल की जंग में हुनर का लोहा मनवाया। जूनियर कैटेगरी में 16 साल तक के नौ प्रतिभागी खिताब के लिए आवाज से सबका दिल जीतने की कोशिश करेंगे। सीनियर कैटेगरी में भी नौ कलाकार जीत के लिए दमखम दिखाएंगे। गौरतलब है कि इससे पहले छह सीजन में ‘हिमाचल की आवाज’ के मंच से निकले सितारे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी आवाज को जादू बिखेर रहे हैं।

खिताब के लिए तीन गानों पर प्रस्तुति

फिनाले में प्रतिभागियों को एक पुराना गीत, एक नया गीत और एक लोक गीत पर प्रस्तुति देनी होगी। प्रतिभागियों को जिला प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों, प्रदेश भर के संगीत प्रेमियों और हजारों लोगों के बीच  अपनी आवाज की परीक्षा देनी होगी। कांटे के मुकाबले में हर कसौटी में खरा उतरने वाले प्रतिभागियों को जूनियर व सीनियर कैटेगरी में ‘हिमाचल की आवाज’ के खिताब से नवाजा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App