‘हिमाचल की आवाज’ ग्रैंड फिनाले आज

By: Jun 28th, 2019 12:05 am

 धर्मशाला कालेज ऑडिटोरियम में खिताब के लिए 27 प्रतिभागियों में जंग

धर्मशाला -‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज -2019’ का ग्रैंड फिनाले शुक्रवार को धर्मशाला में होगा। पीजी कालेज धर्मशाला के खचाखच भरे ऑडिटोरियम में ‘हिमाचल की आवाज’ बनने के लिए प्रदेश भर के 27 प्रतिभागी संगीत की अग्निपरीक्षा देंगे। प्रदेश भर से 27 प्रतिभागी, जिनमें 16 सीनियर और 11 जूनियर कैटेगरी के प्रतिभागी खिताब पाने को दमदार प्रदर्शन करेंगे। ‘हिमाचल की आवाज-2019’ का हुनर परखने के लिए निणार्यक मंडल में संगीत प्रध्यापक प्रो. परमहंस अहूजा और संगीतकार डा. मदन झाल्टा मौजूद रहेंगे। वहीं हंसराज रघुवंशी कार्यक्रम में बतौर सेलेब्रिटी जज शिरकत करेंगे। पीजी कालेज धर्मशाला के ऑडिटोरियम में ग्रैंड फिनाले सायं चार बजे से शुरू होगा। इसमें प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से चुनकर ग्रैंड फिनाले में पहुंचने वाले 18 प्रतिभागियों में हिमाचल की आवाज सीजन-छह का टाईटल जीतने को सुर-संगीत का महामुकाबला होगा। इसमें नौ सिनियर और नौ जुनियर कलाकार भी अपनी आवाज का जादू चलाएंगे। हिमाचल के कलाकारों के लिए ‘दिव्य हिमाचल’ घर-द्वार पर बड़े स्तर का मंच प्रदान करवा रहा है। इसके लिए मीडिया ग्रुप ने प्रदेश के हर जिला में ऑडिशन करवाए। ऑडिशन के बाद प्रतिभागियों ने सेमीफाइनल की जंग में हुनर का लोहा मनवाया। सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले जूनियर कैटेगरी के 11 व सीनियर कैटेगरी के 16 कलाकार ग्रैंड फिनाले में पहुंचे।

तीन राउंड में प्रस्तुति

ग्रैंड फिनाले में प्रतिभागियों को एक पुराना गीत, एक नया गीत और एक लोक गीत की प्रस्तुति देनी होगी। जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, प्रदेश भर के संगीत प्रेमी और हज़ारों दर्शकों के बीच कलाकार दमदार प्रस्तुतियों से सबका दिल जीतने की कोशिश करेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले पिछले छह सीजन में ‘हिमाचल की आवाज’ से निकले हुए सितारे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी आवाज को जादू बिखेर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App