हिमाचल की आवाज; दूसरे सेमीफाइनल का जोरदार आगाज

By: Jun 20th, 2019 5:08 pm

सुंदरनगर। प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप दिव्य हिमाचल द्वारा आयोजित हिमाचल की आवाज 2019 के सेमीफाइनल के दूसरे दिन भी एक से बढ़कर एक जूनियर व सीनियर फनकारों ने दमदार, धमाकेदार प्रस्तुतियां देते हुए अपनी आवाज का लोहा मनवाया। मंडी जिला के सुंदरनगर स्थित महावीर पब्लिक स्कूल में सजे शानदार मंच पर गीत-संगीत के खूब तराने गूंजे। हिमाचल की आवाज के सेमीफाइनल के दूसरे दिन कांगड़ा और हमीरपुर जिला के कलाकारों में फाइनल में प्रवेश के लिए स्वरों की जंग हुई। वहीं सेमीफाइनल के दूसरे दिन का आगाज समाजसेवी अजय कौशल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित करते हुए किया। मुख्यतिथि अजय कौशल व दोनों निर्णायकों को दिव्य हिमाचल मंडी ब्यूरो प्रभारी अमन अग्निहोत्री ने शॉल ,टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉक्टर रोशन लाल बाली और प्रेस क्लब सुंदरनगर के प्रधान सुरेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।सुंदरनगर। प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप दिव्य हिमाचल द्वारा आयोजित हिमाचल की आवाज 2019 के सेमीफाइनल के दूसरे दिन भी एक से बढ़कर एक जूनियर व सीनियर फनकारों ने दमदार, धमाकेदार प्रस्तुतियां देते हुए अपनी आवाज का लोहा मनवाया। मंडी जिला के सुंदरनगर स्थित महावीर पब्लिक स्कूल में सजे शानदार मंच पर गीत-संगीत के खूब तराने गूंजे। हिमाचल की आवाज के सेमीफाइनल के दूसरे दिन कांगड़ा और हमीरपुर जिला के कलाकारों में फाइनल में प्रवेश के लिए स्वरों की जंग हुई। वहीं सेमीफाइनल के दूसरे दिन का आगाज समाजसेवी अजय कौशल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित करते हुए किया। मुख्यतिथि अजय कौशल व दोनों निर्णायकों को दिव्य हिमाचल मंडी ब्यूरो प्रभारी अमन अग्निहोत्री ने शॉल ,टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉक्टर रोशन लाल बाली और प्रेस क्लब सुंदरनगर के प्रधान सुरेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App