हिमाचल की आवाज में चमके गद्दीधार स्कूल के सितारे 

By: Jun 8th, 2019 12:05 am

अवाहदेवी—प्रदेश के अग्रणी मीडिया समाचार पत्र  ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित हिमाचल की आवाज 2019 सीजन-7 में  दूरदराज  क्षेत्र  के  गद्दीधार स्कूल  की  दो छात्राओं सानिया कक्षा जमा दो और नौंवी कक्षा की तमन्ना का सेमीफाइनल के लिए सीनियर और जूनियर वर्ग में चयन हुआ है। बता दें कि सरकाघाट के होटल शिव विलास में हुए ऑडिशन में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिनमें जूनियर वर्ग में 12 और सीनियर वर्ग में दस प्रतिभागियों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है, जिनमें  सानिया और तमन्ना के नाम भी शामिल हैं। वहीं ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रूप के इस लोकप्रिय इवेंट हिमाचल की आवाज सीजन-7 के सेमीफाइनल अगले हफ्ते होंगे। सेमीफाइनल के लिए पूरे प्रदेश में 200 प्रतिभागियों का चयन किया गया है, जो ग्रैंड फिनाले तक पहुंचने के लिए अपने हुनर का जादू बिखेरेंगे। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजकुमार भारद्वाज समस्त स्टाफ ने दोनों विद्यार्थियों व उनके माता-पिता बधाई दी है। वहीं, सानिया और तमन्ना ने बताया कि हमें गाने का बचपन से बहुत शौक है तथा आज बहुत खुशी है कि ‘दिव्य हिमाचल’ के इस मंच के माध्यम से हमें गाने का मौका मिला। हमें उम्मीद है कि भविष्य में बेहतरीन परफार्मेंस देकर आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App