हिमाचल के रुके कामों को गति दें अनुराग

बिलासपुर—नयनादेवी के विधायक एवं पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने केंंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को बधाई देने के साथ ही प्रदेश के लिए प्रस्तावित कई बड़ी परियोजनाओं को सिरे चढ़ाने के लिए सराहनीय प्रयासों की जरूरत पर बल दिया है। उन्होंने यहां जारी बयान में कहा कि हिमाचल प्रदेश से ही वित राज्य मंत्री बने हंै तो वित्तीय संसाधनों की कमी नहीं आनी चाहिए, लेकिन इनको चुनौतियां भी कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश को नए रोजगार के सृजन व औद्योगिक इकाइयों को मजबूती देनी होगी। प्रदेश के बनाई जाने वाली स्मार्ट सिटी व रेल विस्तारीकरण की योजनाओं के लिए धन मुहैया करवाना होगा। इसके साथ ही कीरतपुर से नेरचौक तक बंद पड़े फोरलेन के काम के लिए धन मुहैया करवाना भी होगा। रामलाल ठाकुर ने राज्य युवा वित्त व् कारपोरेट अफेयर्स मंत्री को बधाई देने के साथ ही भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।