हिमाचल पहुंची टोयोटा की नई गाड़ी ग्लैंजा

By: Jun 10th, 2019 12:05 am

सोलन—टोयोटा की नई गाड़ी ग्लैंजा की हिमाचल में एंट्री हो गई है। अत्य आधुनिक तकनीक से परिपूर्ण इस गाड़ी की रविवार को आनंद टोयोटा के सभी शोरूम में एक साथ लांच की गई। इसकी लांचिंग सतिश आनंद व अशोक आनंद ने की। जबकि एमडी विशाल आनंद, जीएम सेल्स रूपिंद्र सिंह आनंद व मार्केटिंग मैनेजर तरुण सिक्का विशेष रूप से उपस्थित रहे। 1200 सीसी की इस गाड़ी की शुरुआती कीमत सात लाख 22 हजार रुपए है। पहाड़ी सड़कों में 23 की माइलेज देने वाली इस टोयोटा ग्लैंजा में पहली बार तीन साल की वारंटी दी जा रही है। सड़क पर चलते चलते कोई भी खराबी हो, टोयोटा की ओर से 24 घंटे सेवाएं देकर उस खराबी को ठीक किया जाएगा। पेट्रोल से चलने वाली इस गाड़ी को पहली बार एंड्राएड सिस्टम से जोड़ा गया है। यही नहीं टोयोटा की इस गाड़ी में लिथियम बैटरी सिस्टम है, जो पहाड़ों की सड़कों पर लगने वाले भारी जाम में कारगर सिद्ध होगी। आनंद टोयोटा सोलन के एमडी विशाल आनंद ने कहा कि टोयोटा ग्लैंजा अभी सिर्फ  पेट्रोल इंजन में लांच की गई है। कार दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। ग्लैंजा के हाइब्रिड इंजन का माइलेज 23.87 किलोमीटर प्रति लीटर है। बिना हाइब्रिड वाले इंजन का माइलेज मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 21.01 किलोमीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 19.56 किलोमीटर प्रति लीटर है। उन्होंने कहा कि ग्लैंजा में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएसए ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में दिए गए हैं। वी वेरियंट में आपको रिवर्स पार्किंग कैमरा और ऑटो हेडलै प ऑन-ऑफ  फीचर्स भी मिलेंगे। इसके अतिरिक्त ग्जैंला शानदार क फर्ट फीचर्स से लैस है। कार में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ सात इंच का टचस्क्रीन इन्फोटनेमेंट सिस्टम, दो टिवटर्स के साथ चार स्पीकर्स, यूएसबी, एयूएक्स, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल और वायस कमांड जैसे फीचर्स हैं। खास बात ये है कि ये फीचर पहली बार भारत में टोयोटा के किसी मॉडल में दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App