हिमाचल में हो पेंशनर कल्याण बोर्ड का गठन

By: Jun 10th, 2019 12:05 am

कुल्लू। हिमाचल पेंशनर्स फेडरेशन कुल्लू खंड की मासिक बैठक प्रधान जेएन शर्मा की अध्यक्षता में टीचर होम सरवरी में हुई। इस दौरान पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। पेंशनरों ने मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री से मांग की कि जल्द पेंशनर कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए, ताकि पेंशनरों की समस्या का हल उस बोर्ड के माध्यम से हो सके। बैठक में निदेशक एनएचएआइ बनाला मंडी और उपायुक्त मंडी से आग्रह किया है कि मंडी मनाली मार्ग पर जगह-जगह गड्ढ़ों की भरमार है, इन गड्ढ़ों को भरने के आदेश जारी किए जाए व लगातार जाम की समस्या से भी सभी लोग परेशान हंै इस ओर उचित कदम उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने नई डीसी कुल्लू से मांग की कि कुल्लू के 11 वार्डों में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, स्वयं सभी वार्ड का निरीक्षण करें और कुल्लू को कूड़़े की समस्या से निजात दिलाएं।  बैठक में प्रदेश महासचिव टीडी ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्ण देव शर्मा, सचिव अशोक शर्मा, प्रदेश संगठन सचिव सुदन ठाकुर, हेमा शर्मा, प्यारे लाल, बलदेव शर्मा, कैलाश शर्मा, लता ठाकुर, प्रेम चंद, नौनी राम, रूप चंद ठाकुर, मुनी लाल शर्मा, रमा भारद्वा व जगमोहन शर्मा आदि अन्य पेंशनर आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App