हिमाचल से निकलेंगे प्रोफेशनल कलाकार

By: Jun 4th, 2019 12:02 am

कुल्लू –हिमाचल प्रदेश सरकार ने फिल्म निति 2019 का निर्माण किया है। सरकार की और से फिल्म निति बनाए जाने को लेकर स्थानीय कॉडिनेटर काफी खुश है। स्थानीय कॉडिनेटरों की माने तो अब आने वाले समय में हिमाचल में ही बेहतर प्रोफेशनल कलाकार मिल सकेंगे। साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में भी बढ़ावा मिलेगा। हाल ही में प्रदेश सरकार ने हिमाचल के सभी स्थानीय फिल्म काडिनेटरों के साथ बैठक कर विस्तार से फिल्म निति-2019 को लेकर चर्चा की। किस तरह से फिल्म निति रहेगी और प्रदेश के युवाओं को किस तरह से इससे लाभ प्राप्त होगा। स्थानीय कॉडिनेटर अनिल कायस्था, राहुल कुमार की माने तो प्रदेश सरकार ने भी जो वर्ष 2019 में फिल्म नीति तैयार की है। उससे भी प्रदेश के बेरोजगारों को लाभ मिलने वाला है। अनिल कायस्था की माने तो प्रदेश सरकार ने जिस तरह से फिल्म निति बनाई है। इससे आने वाले समय में हिमाचल को काफी लाभ फिल्म पर्यटन में मिलेगा। जो युवा अपनी प्रतिभा को निखार नहीं पाते है। उन्हें भी आगे  बढ़ने का मौका मिल पाएगा। क्योंकि हिमाचल प्रदेश में भी एक्टिंग को लेकर एफआईसी जैसे सेंटर के खुलने से हिमाचल के युवा हिमाचल में रहकर ही एक्टिंग, संगीत सहित अन्य क्षेत्र के गुर सीख सकेंगे। स्थानीय जो प्रतिभा है वह भी निखर कर आगे आएगी। बंद बड़े थियटर खुलेंगे और नए थियटरों का भी निर्माण होगा। बता दें कि उतराखंड में वर्ष 2005 में फिल्म नीति बनाई गई थी। जिसमें बाद में कुछ और भी संसोधन भी किया गया। जहां पर आज भारी संख्या में फिल्म निर्माता शूटिंग के लिए पहुंचते है। जिससे स्थानीय लोगों को भी इसका लाभ मिलता है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश में भी फिल्म नीति बनने से अब फिल्म निर्माता-निदेशक को अधिक सुविधाएं मिल सकेंगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App