हिमालयन आईटीआई में 27 को सजेगा रोजगार मेला

परागपुर—हिमालयन आईटीआई लगवलियाणा में 27 जून  को  महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी द्वारा अपने हरिद्वार प्लांट के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।  संस्थान के प्रधानाचार्य संजीव धीमान ने बताया कि रोजगार मेले में प्रदेश के युवाओं को महिंद्रा कंपनी हरिद्वार में नौकरी  देगी।  इसलिए जो युवा आईटीआई पास है इस सुनहरे अवसर कंा लाभ उठा सकते हैं।  उन्होंने बताया कि हिमालयन आईटीआई के प्रांगण में 27 जून  को सुबह नौ बजे महिंद्रा कंंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। इंटरव्यू में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए 2018 तक  आईटीआई पास होना अनिवार्य है। इस इंटरव्यू में ट्रेड फिटर,  इलेक्ट्रीशियन, मोटर मेकेनिक, टर्नर, वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक्स, पेंटर, मशीनिस्ट, ट्रैक्टर मेकेनिक व डीजल मेकेनिक में पास युवाओं के लिए नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा मौका है । इंटरव्यू में हिमाचल व अन्य समस्त राज्यों के अनिवार्य योग्यता शर्तें रखने वाले छात्र जिनकी आयु 18 से 25 वर्ष भाग ले सकते हैं । याद रहे कि नौकरी प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सभी प्रकार की सुविधाएं कंपनी के नियमानुसार दी जाएंगी। इसमें हर महीने 13644 रुपए  दिए जाएंगे। इसके अलावा सब्सिडाइज फूड, बस सुविधा, वर्दी व जूते जैसी सुविधाएं कंपनी द्वारा समय-समय पर उपलब्ध करवाई जाएगी।