हिमोत्कर्ष गर्ल्ज कालेज में एडमिशन आज से

ऊना—लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय में मंगलवार से अंडर ग्रेजुएट कक्षाओं में प्रवेश शुरू होगा। कालेज प्राचार्य डा. किशोर कुमार ने बताया कि  प्रवेश प्राप्त  करने के लिए  छात्राओं का प्लस-टू उत्तीर्ण होना जरूरी है। छात्राएं किसी भी कार्य दिवस पर महाविद्यालय में आकर प्रोस्पेक्टस प्राप्त कर प्रवेश के लिए आवेदन कर सकती हैं। कन्या महाविद्यालय निजी क्षेत्र में चलने वाला एकमात्र कन्या महाविद्यालय है, जिसमें छात्राओं को ट्यूशन फ्री शिक्षा प्रदान की जा रही है। वहीं, गरीब, जरूरतमंद व मेधावी छात्राओं के लिए होस्टल की निःशुल्क सुविधा  उपलब्ध है। बोर्ड व विश्वविद्यालय की कक्षाओं में 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जा रही है। यह महाविद्यालय हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त है और इसका अपना परीक्षा केंद्र भी है। महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राओं को विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तिओं की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके लिए स्टाफ का पूर्ण सहयोग व मार्गदर्शन छात्राओं को मिलता है। प्राचार्य डा. किशोर कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट कक्षाओं के साथ-साथ कुछ हॉबी कोर्स भी चलाए जा रहे हैं। इनमें फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटीशन व कम्प्यूटर कोर्स शामिल हैं। पढ़ाई के साथ-साथ इन कोर्सों में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को फीस में विशेष छूट दी जाती है। कम्प्यूटर की कक्षाओं के लिए महाविद्यालय में अत्याधुनिक डिजिटल लैब की स्थापना की गई है। कालेज प्राचार्य ने छात्राओं से आह्वान किया है कि वे जल्द से जल्द एडमिशन लें।