हिम केयर के लिए 20 तक करवाएं पंजीकरण

बिलासपुर -हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को निःशुल्क उपचार उपलब्ध करवाने के लिए हिमाचल हैल्थ केयर योजना आरंभ की गई , जिसके लिए पात्र परिवारांे के पंजीकरण के लिए पोर्टल सुविधा 20 जून तक खुली रहेगी। यह जानकारी उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने दी। उन्होंने जिला के सभी पात्र परिवारों से अनुरोध किया है कि वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए 20 जून तक अपना या अपने परिवार का पंजीकरण नजदीक के लोकमित्र केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर में करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पंजीकृत परिवार का पांच लाख रुपए प्रति वर्ष तक का निःशुल्क उपचार पंजीकृत अस्पतालों मंे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक परिवार के पांच सदस्यों के लिए एक कार्ड होगा तथा शेष बचे परिवार सदस्यों का पंजीकरण दूसरे कार्ड पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में लागू की गई सभी स्वास्थ्य बीमा योजनाएं, जिनमें मुख्यमंत्री राज्य स्वास्थ्य देखभाल योजना और यूनिवर्सल हैल्थ प्रोटेक्शन स्कीम इत्यादि को इस योजना के अंंतर्गत अवशोषित कर दिया गया है।