हुर्रियत का बातचीत के लिए राजी होना उत्साहवर्धक संकेत: सत्य पाल

श्रीनगर –  जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने शनिवार को कहा कि प्रशासन ने राज्य में सभी पक्षों से बातचीत के लिए अनुकूल माहौल बनाया है और हुर्रियत काॅन्फ्रेंस (एचसी) का बातचीत के लिए तैयार होना उत्साहवर्धक संकेत है। श्री मलिक ने राज्य के युवाओं में बढ़ती नशे की लत के खिलाफ बोलने के लिए हुर्रियत काॅन्फ्रेंस के उदारवादी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज मौलवी उमर फारूक की सराहना की। राज्यपाल ने दूरदर्शन की ओर से आज यहां एस के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीर का मुद्दा तभी हल किया जा सकता है जब घाटी की युवा पीढ़ी की नाराज़गी का उचित तरीके से समाधान निकला जाये। उन्होंने कहा, “ जब से मैंने राज्य का शासन संभाला है, यहां तनाव में कमी आई है और स्थिति में सुधार हुआ है , हुर्रियत नेता जिन्होंने एक बार बातचीत का प्रयास करने वाले राम विलास पासवान के लिए दरवाजे बंद कर दिए थे, अब बातचीत करने के लिए तैयार हैं। यह उत्साहवर्धक संकेत हैं।”