हेरोइन और नशीले कैप्सूलों संग तस्कर काबू

ठाकुरद्वारा—नारकोटिक्स सैल के मुख्य आरक्षी इंदरजीत और पुलिस चौकी सदवां के प्रभारी अशोक कुमार की संयुक्त टीम ने बुधवार देर शाम गश्त के दौरान दो बाइक सवार युवकों को 5.40 ग्राम चिट्टे और 432 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूलों सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। डीएसपी नूरपुर डाक्टर साहिल अरोड़ा ने बताया कि बुधवार देर शाम जिला कांगड़ा नारकोटिक्स सैल के मुख्य आरक्षी इंद्रजीत और सदवां पुलिस चौकी की पुलिस संयुक्त टीम ने नूरपुर के औंद रोड पर स्थित सिंबली में  गश्त कर रहे थे।  इस दौरान एक पल्सर बाइक पर सवार होकर दो युवक औंद की ओर से आए, जब उक्त बाइक सवारों की नजर रोड पर गश्त कर रही पुलिस की टीम पर पड़ी, तो वह बाइक को वापस मोड़कर भागने लगे।  पुलिस की टीम को उनकी हरकतों पर शक हुआ और उनको मौके पर ही  धड़ दबोच लिया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उनसे  5.40 ग्राम चिट्टा और 432 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। पकड़े गए युवकों की पहचान प्रभात सिंह निवासी लदोड़ी और शेखर निवासी सदवां के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़ी गई नशे की खेप ओर बाइक को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों  के खिलाफ  नूरपुर थाना में  धारा 21, 61, 85 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही।