हेलिकाप्टर क्रैश, हिल गई पूरी बिल्डिंग

By: Jun 12th, 2019 12:03 am

अमरीका के मैनहट्टन में 54 मंजिला इमारत की छत पर लैंडिंग के दौरान हादसा, पायलट की मौत

न्यूयार्क – अमरीका में मैनहट्टन की एक गगनचुंबी इमारत की छत पर एक हेलिकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे पायलट की मौत हो गई और इस हादसे ने 9/11 हमले की याद दिला दी। न्यूयार्क के अग्निशमन विभाग के अनुसार मैनहैटन में एक 54 मंजिला इमारत पर हेलिकाप्टर उतरने के दुर्घटनाग्रस्त हो गया। संघीय विमानन प्रशासन ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि दुर्घटना के समय हेलिकाप्टर में केवल पायलट ही सवार था। दुर्घटना से इमारत की छत पर आग लग गई। छत पर हेलिकाप्टर के उतरने को लेकर हेलिपैड नहीं बना था। आग पर काबू पा लिया गया और इलाके इलाके को खाली कर दिया गया। अधिकारियों ने इस क्षेत्र की सड़कों को बंद करने की घोषणा की और लोगों से इस क्षेत्र में जाने से बचने का अनुरोध किया। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें किसी आतंकवादी घटना का संदेह नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों और अधिकारियों ने बताया कि टाइम्स स्क्वेयर और ट्रंप टावर के समीप हुए इस हादसे ने 750 फुट ऊंची एएक्सए इक्वीटेबल इमारत को हिला कर रख दिया। दुर्घटना की वजह से इमारत में आग लग गई और कर्मचरियों को वहां से भागना पड़ा। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दुर्घटना के पीछे क्या वजह थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App