हैड कांस्टेबल की वर्दी फाड़ी

By: Jun 9th, 2019 12:05 am

गगरेट —गलत दिशा में कार ले जाकर यातायात जाम का सबब बनी एक कार के चालक से ट्रैफिक पुलिस के हैड कांस्टेबल ने कागजात क्या मांगे कि कार सवार लोग इतने आग बबूला हुए कि उन्होंने हैड कांस्टेबल पर ही हमला बोल डाला। जब तक हैड कांस्टेबल संभल पाता तब तक उसे कई थप्पड़-मुक्के रसीद कर दिए और उसकी वर्दी भी फाड़ डाली। बताया जा रहा है कि कार सवार लोगों ने शराब का सेवन भी किया हुआ था। स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से बीच-बचाव कर हैड कांस्टेबल को उनके चंगुल से छुड़ाया। हालांकि बाद में पुलिस ने आरोपी कार सवार लोगों का मेडिकल करवा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार बाद दोपहर करीब साढ़े पांच बजे ट्रैफिक पुलिस के हैड कांस्टेबल बलबीर सिंह गगरेट कस्बे के मुख्य चौक पर ड्यूटी पर तैनात थे कि इसी बीच चिंतपूर्णी से माथा टेक कर वापस आ रहे पंजाब के होशियारपुर के श्रद्धालुओं की एक कार गलत दिशा में आगे बढ़ते हुए ट्रैफिक जाम का सबब बन गई। इसके चलते हैड कांस्टेबल बलवीर सिंह ने जब कार को रुकवा कर चालक से कार के कागजात मांगे सो कार से उतरे कुछ लोगों ने उनके साथ बहसबाजी शुरू कर दी। उनका गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ बल्कि उन्होंने हैड कांस्टेबल के साथ मारपीट शुरू कर दी। हैड कांस्टेबल की पिटाई होते देख कुछ स्थानीय लोग बीच बचाव करने उतरे और बड़ी मुश्किल से हैड कांस्टेबल को उक्त लोगों के चंगुल से छुड़ाया। आरोप है कि उक्त लोग शराब के नशे में थे। हालांकि बाद में पुलिस द्वारा उन्हें हिरासत में लेकर उनका मेडिकल करवाया जा रहा है। जिनकी शिनाख्त गुरविंदर कुमार निवासी रविदास नगर, सुखदेव सिंह निवासी अजीत नगर, कर्ण निवासी अजीत नगर, होशियारपुर के रूप में हुई है। एसएचओ सुशील कुमार ने बताया कि हैड कांस्टेबल से मारपीट करने वालों का मेडिकल करवाया जा रहा है और कानून अनुरूप आगामी कार्रवाई की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App