हैवल इंडिया कंपनी में 30 को नौकरी

मंडी —आईटीआई मंडी में सोलन जिला के बद्दी की हैवल इंडिया लिमिटेड कंपनी ने अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए कैंपस इंटरव्यू किया। इस दौरान कंपनी ने 30 युवाओं का चयन किया है। चयनित युवाओं को कंपनी ने ज्वाइनिंग के लिए तिथियां जारी की हैं। संस्थान में आयोजित कैंपस इंटरव्यू में सोमवार को मंडी जिला के अलावा अन्य क्षेत्रों से करीब 65 युवाओं ने भाग्य आजमाया। इंटरव्यू में फिटर व इलेक्ट्रीशियन से संबंधित व्यवसायों के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया है। चयनित प्रशिक्षणार्थियों को कंपनी 8500 रुपए वेतन प्रतिमाह देगी। इसके अलावा कंपनी सबसिडाइज्ड कैंटीन फैसिलिटी, स्नेक्स और खाना, साल में दो बार टी-शर्ट, उसके साथ छुट्टियां जो भी कंपनी पॉलिसी के अनुसार होंगी। इस संस्थान के ट्रेनिंग काउंसिलिंग व प्लेसमेंट सेल अधिकारी लता देवी ने बताया कि कैंपस इंटरव्यू में 65 युवाओं ने भाग लिया है।  इसमें 30 युवाओं का चयन किया गया है। इस बारे में आईटीआई मंडी प्रधानाचार्य शिवेंद्र डोगर का कहना है कि संस्थान में सोलन जिला के बद्दी की हैवल इंडिया लिमिटेड कंपनी ने अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए कैंपस इंटरव्यू किया। चयनित युवाओं को कंपनी मानदेय के साथ बेहतर सुविधा प्रदान करेगी।