होटल बुक हो, तभी आएं हिमाचल

 सैलानियों को वीकेंड पर ढूंढे नहीं मिल रहा ठिकाना

 शिमला  —प्रचंड गर्मी की मार से बचने के लिए वीकेंड पर अगर आप हिमाचल की ठंडी फिजाहों में सेलिब्रेशन की सोच रहे हैं, तो राज्य के सैरगाहों में आने से पहले होटलों में अपनी बुकिंग सुनिश्चित कर लें। वीकेंड सेलिब्रेशन के लिए राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थलों के होटलों में सैलानियों ने एडवांस में बुकिंग करवाई जा रही है। ऐसे में वीकेंड पर बिना बुकिंग के यहां पहुंचना सैलानियों के लिए दिक्कतों भरा साबित हो सकता है। मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने से सैलानियों ने हिमाचल का रुख कर दिया है। शिमला, डलहौजी, मनाली में काफी तादाद में सैलानी पहुंच रहे हैं। सैलानियों के काफी तादाद में पर्यटक स्थलों में पहुंचने से होटलों में आम दिनों के दौरान आक्यूपेसी 80 से 90 फीसदी चल रही है। वीकेंड पर इसमें और उछाल आने की संभावना जताई जा रही है। शिमला की बात करें, तो शिमला में वीकेंड पर होटल फिर से जैम-पैक रहेंगे। शिमला होटल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सजंय सूद के मुताबिक शिमला के अधिकतर होटल वीकेंड के लिए एडवांस में बुक हैं। शिमला में पिछले वीकेंड पर होटलों की आक्यूपेसी सौ फीसदी रिकार्ड की गई थी।