होमते स्कूल से अध्यापक के तबादले से ग्रामीण मुखर

By: Jun 11th, 2019 12:05 am

रिकांगपीओ —जिला किन्नौर के राजकीय प्राथमिक पाठशाला  होमते  स्कूल से एक अध्यापक के तबादले से ग्रामीण मुखर हो गए हैं। होमते स्कूल  प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार नेगी और होमते के वार्ड सदस्याअनुराधा  नेंगी के अध्यक्षता में सोमवार को ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को उपायुक्त किन्नौर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है। बताया गया है कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला  होमते में कार्यरत्त अध्यापक तेजिंदर कुमार का तबादला  पूह ब्लॉक  के चुलिंग स्कूल में किया गया है जो कि सरासर गलत  है। ज्ञापन में बताया गया है कि चूलिंग  स्कूल में सिर्फ  एक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहा है जबकि राजकीय प्राथमिक पाठशाला होमते में 25 से 30 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि शिक्षक तेजेंद्र कुमार द्वारा सरकारी प्राइमरी स्कूल  होमते में पढ़ाई सुचारू रूप से चलाने पर इस स्कूल से कई विद्यार्थी सैनिक स्कूल एनवोदय स्कूल और एकलब्य आवासिय मॉडल स्कूलों में चयन हुआ  है। गौर रहे कि वर्ष 2009 के बाद होमते स्कूल को  ऐसा स्कूल की तरह से तैयार किया गया है जो निजी स्कूलों से हर क्षेत्र में मुकाबला कर रहा है। यही कारण है कि  स्कूल में काफनु, सुन्नम, स्पिलो सहित  रोपा से  बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने मांग किया है कि शिक्षक का किसी भी रूप में तबादले को रोका जाए अन्यथा वो  इस बारे प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान भगवान सिंह, उदय सिंह, गुरु लाल, तंजिन, जोगिंद्र, उषा, कुसुम, राधा, फूलन देवी, सरिता देवी, फकीर सिंह, देव भगती, संगीत नेंगी, सूरज मनी आदि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App