होली में इंटरनेट सेवाएं ठप, लोगों में रोष

By: Jun 19th, 2019 12:05 am

होली—उपमंडल भरमौर के तहत आने वाले होली क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं सुचारू रूप से नहीं चल रही है। जिसके चलते लोगांे विभिन्न तरह के कार्यों को ऑनलाइन निपटाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इंटरनेट सेवाओं के ठप रहने से सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों में डिजिटल इंडिया के दौर मंे पेपरलैस हुई हर तरह की कागजी औपचारकिताआंे पूरा करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं नेट समस्या से विभिन्न विभागों में लटके लोगांे के कार्योंे को पूरा करवाने को लेकर भी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं नेट समस्याओं से जूझ रहे क्षेत्र के युवाओं मंे भी संचार सेवा उपलब्ध करवाने वाली कंपनी के खिलाफ खासा रोष है। युवाओं का कहना है कि मौजूदा समय में वह घर बैठे नेट के माध्यम से हर तरह की जानकारी जुटा लेते हैं, लेकिन होली क्षेत्र में पेश आ रही नेट की समस्या से उन्हें दस वर्ष पहले जैसा जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है। उधर क्षेत्रवासियों ने होली क्षेत्र मंे बीएसएनएल की इंटरनेट सेवाएं सुचारू देने की मांग उठाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App