100 मीटर दौड़ में सुमित-मंजु फर्स्ट

By: Jun 5th, 2019 12:02 am

 

गगरेट -ओयल में एकदिवसीय खेल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों से लेकर पुरुष व महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस खेल मेले का शुभारंभ गांव के ही युवाओं अमित वशिष्ट, कमल ठाकुर, अरमान, अमन, आशा ठाकुर ब शिखा द्वारा किया गया। जिसमें विभिन प्रकार की खेलों का आयोजन किया गया। इस खेल मेले को करवाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों में खेल की भावना को जागृत कर उनको नशे से दूर रखना है। खेल मेले की आयोजन समिति के अमित वशिष्ट व कमल ठाकुर ने बताया कि आज कल बच्चें ज़्यादा समय अपना मोबाइल कम्प्यूटर पर व्यतीत कर रहे हंै जो की काफी हानिकारक है। बच्चे अपने आप को इस कारण सही ढंग से विकसित नहीं कर पा रहे उनमें चिड़चिड़ापन आ रहा है और बच्चें नशे की लत में धंस जाते है। इसलिए गांव में ऐसे खेल मेले करवाकर बच्चों के अंदर एक आत्मविश्वास पैदा करना है, ताकि बो अपनी सही राह की और जाए और अपना भविषय संवार सके। ओयल खेल मेले के विजेताओं के नाम आयु वर्ग चार से पांच वर्ष जिग जेग रेस में शिवाम , अयांश  व सुर्यांश प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 30 मीटर दौड़ में आयु चार से पांच वर्ष में हर्ष, शिवम, आकांक्षा, दो से तीन वर्ष  में  गंगा ,नायरा ,ध्रुव , छह, सात व आठ वर्ष के आयु में  अर्नव, विशांत, अरनव, अधर्व, सोनाक्षी, जैसमिन, जीया, वृंदा, चांदनी प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर लड़कों की दौड़ जो कि नौ से 18 वर्ष के आयु के बच्चों के बीच हुई उनमें  वंश, राजबीर, ओम, विशाल, अमर, हीरा व 12 से 18 वर्ष की आयु के बीच हुई दौड़ में नितिन ,बबलू, निखिल, विष्णु, विक्रांत, रजत, वरिंद्र, साहिल ,बलजीत, अनमोल, मदन, अनिकत, सुमेश, रोहन, प्रिंस। लड़कियों की 200 मीटर दौड़  नौ से 13 वर्ष की आयु के बीच हुई जिसमें रूहिका,  प्रीति, सेजल, कल्पना , नैंसी, प्रिया, रिया, तानिश, श्रधा, मंजु, अनिता, शबनम प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। महिला दौड़ 100 मीटर में मंजु बाला , मोना , नीना और  पुरुष 100 मीटर की दौड़ में सुमित शर्मा, अमन वशिष्ट व वनीत सिंह प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App