1169 ने जमा करवाए फार्म

हमीरपुर—पोस्ट ग्रेजुएट कालेज हमीरपुर में एक हजार से अधिक युवाओं ने एडमिशन फार्म कालेज कमेटियों के पास जमा करवा दिए हैं। कालेज में एडमिशन फार्म भरने व जमा करवाने का दौर लगातार जारी है। कालेज में आधा दर्जन सब्जेक्ट में सीटों से ज्यादा एडमिशन फार्म जमा हो चुके हैं। ऐसे में छात्रों की अब मैरिट लिस्ट पर निगाहें टिक गई हैं। बता दें कि हमीरपुर महाविद्यालय में प्रवेश के लिए एडमिशन फार्म धड़ाधड़ करके बिक रहे हैं। कालेज में तीन दिनों के अंदर 3115 प्रोस्पेक्टस बिक चुके हैं। छात्र प्रोस्पेक्टस भरने व जमा करवाने में लगे हुए हैं। कालेज कमेटियों के पास अब तक 1169 छात्रों ने फार्म जमा करवा दिए हैं। कालेज में कॉमर्स, मैथेमेटिक्स, कम्प्यूटर साइंस, केमिस्ट्री, फिजिक्स और बी-वॉक विषय में छात्रों ने जमकर एडमिशन फार्म जमा करवाए हैं, जबकि पब्लिक एडमिनस्ट्रिेशन, संस्कृत, म्यूजिक, सोशोलॉजी और जर्नलिज्म में उम्मीद से भी कम छात्रों ने अभी तक एडमिशन फार्म भरे हैं, जो कि चिंता का विषय है। कालेज में कांगड़ा, मंडी व बिलासपुर जिला के निचले क्षेत्र के ज्यादा छात्र दाखिला लेने पहुंच रहे हैं। कालेज में छात्रों को बिना अभिभावकों के एडमिशन नहीं मिल रही है। छात्र संगठन भी छात्रों को गाइड करने मंे लगे हुए हैं। कालेज में छात्रों को मेजर सब्जेक्ट भरने के निर्देश हैं, जबकि माइनर सब्जेक्ट कालेज कमेटियां अपने हिसाब से भर रही हैं। ऐसे में छात्र भी दुविधा में पड़ गए हैं। छात्र चाहकर भी मनपंसद के सब्जेक्ट नहीं भर पा रहे हैं। छात्र संगठनों की मानें तो इसके चलते कई छात्र एडमिशन फार्म भरने से ही पीछे हट रहे हैं, जो कि चिंता का विषय है।