117 स्टूडेंट्स ने नीट किया क्वालिफाई

By: Jun 7th, 2019 12:05 am

हमीरपुर —जेईई व एचपी सेट की परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद एक बार फिर हिम अकादमी संस्थान के छात्रों ने नीट  2019 की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर खुद को साबित किया है। नीट की परीक्षा में हिम अकादमी के 117 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें सर्वश्रेष्ठ रैंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों में संचिता (571), अखिल (547), मृदुल (525), अनुज (524), चिन्मय (506), रितिका (503), रजत (502), मुस्कान (492), शिवानी (485), अदिति (475), धु्रव (474), कविता (474) अदित्य (472), अकांक्षा ने (456) व चिनसिया ने (450) अंक हासिल कर अपना डाक्टर बनने का सपना पूरा कर अपना-अपने अभिभावकों व संस्थान का नाम रोशन किया है। इनके साथ-साथ साक्षी, आकर्षक, रितिक, निवेदिता, आकंाक्षा, काजल, इशिता, रिशिजा, शोभना, कामिनी, सोनम, कोमल, अनु, अदिति धीमान, मुस्कान, शिवानी, आकंाक्षा, लक्ष्मी, सेजल, मोहित, सुरभी, ईशिका, हर्षिता, रमा, अंजलि नेगी, शायना, अपूर्वा, साक्षी सोनी, पलक, रितिका, आयुषी जैन, दीपाली, शामभवी, अनुष्का, आर्यन, अर्वीती, अंकिता, मोहित डोगरा, अंकिता कटोच, दीक्षा, शिविंका, सृष्टि, काजल, कनवी, अवंतिका, तेनजिन, तराना, अंकित, जया, रितिका, आकांक्षा पुरोहित, शुभम, माधवी, तेनजिन भुट्टी, अंशिका, नेहा, आयुष शर्मा, अर्चना, गुंजन, श्रेया व तेनजिन आंगमो ने अपनी-अपनी श्रेणी में परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। हिम अकादमी प्रबंधन ने इसे एक अपार सफलता बताया है तथा इस अवसर पर उन्होंने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों उनके अध्यापकों एवं अभिभावकों को बधाई दी है। इससे पहले हुई प्रवेश परीक्षाओं में हिम अकादमी संस्थान से जेईई मेन्स में 32 विद्यार्थियों ने शानदान प्रदर्शन कर जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई किया। इनमें सफल विद्यार्थियों में अविश्रांत (99.07 प्रतिशत), अमन जगोता (97.10), अनमोल मदाइक 97.01 अविनाश 96, शिवांश 94.32 , आशीष 94.7, अर्ष गुलेरिया 94.02, हर्षित शर्मा 92.26, अनन्या गुलेरिया 92.16, ऋषभ 92.01, अमन 91.045, रक्षित 90.4 व अंशुमन ठाकुर ने 90.10 फीसदी अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके अतिरिक्त हिम अकादमी के 66 छात्रों ने एचपीसीईटी की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उत्तीर्ण विद्यार्थियों में अमन सोनी 163.5 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, अर्र्ष गुलेरिया 151, हेम राज 127.5 रिषभ 125, भरत 122.5, राहुल 114,रोहित 112, समर्थ 109, फिरोज 107 व अभिषेक ने 104.5 अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसी के साथ संस्थान के ड्रापर बैच के विद्यार्थी चिन्मय आनंद ने पी यूसीई टी 2019 में 96.297 अंक लेकर अपना स्थान पक्का किया है।

प्रबंधन ने दी बधाई

हिम अकादमी के चेयरमैन प्रो. आर. सी. लखनपाल, प्रबंध निदेशक ई. पंकज लखनपाल ने कहा कि यह सब विद्यार्थियों व अध्यापकों की कड़ी मेहतन, हमारी बेहतरीन अध्यापन सामग्री व अध्यापकों द्वारा सही मार्गदर्शन का नतीजा है। विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने बताया कि अकादमी में आज कल जेईई एवं नीट के ड्रापर बैच के लिए भी प्रवेश जोरों-शोरों से चल रहा है। इसके अतिरिक्त नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए समर वैकेशन कोर्स भी शुरू हो चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App