12 कमरों की गोशाला राख

By: Jun 9th, 2019 12:10 am

जंजैहली में 50 सेब के पेड़ भी झुलसे, 22 लाख रुपए का नुकसान

थुनाग— सराज विधानसभा क्षेत्र के जंजैहली में शनिवार को दिन 11 बजे आचनक गोशाला में आग लग गई। आगजनी में 12 कमरों की गोशाला पूरी तरह से राख हो गई। यह दो मंजिला गोशाला हेम सिंह, प्रताप सिंह, बलदेव सिंह, रमेश कुमार, चमन लाल, शक्ति प्रसाद, हंस राज, सवित्री देवी, महेंद्र कुमार, शेर सिंह, लाभ सिंह की संयुक्त गोशाला व स्टोर था। इसमें एकाएक आग लगने से पलक झपकते ही पूरी की पूरी गोशाला राख हो गई। हालांकि ग्रामीणाों ने अग्निशमन केंद्र थुनाग को सूचित किया, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि जितने में अग्निशमन की गाड़ी घटनास्थल पहंुची तो पूरी गोशाला जलकर राख हो गई थी। विभाग के मुताबिक इसमें लगभग 22 लाख रपए का नुकसान हुआ है। प्रभावित प्ररिवारों को प्रशासन की ओर से एसडीएम थुनाग सुरेंद्र मोहन ने प्रभावित परिवारों को 11 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है। साथ ही गोशाला में आग लगाने से करीब बागबानों का करीब दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है। बागीचे के बीच गोशाला में आग लगने से और भयानक लपटे उठने से गोशाला के चारों तरफ  सेब के बडे़-बडे़ पौधों को खासा नुकसान हुआ है, वहीं आग की लपटों के कारण सेब के करीब 50 पौधे झुलस गए और उसमें लगे सेब की फसल पूरी तरह तबाह हो गई। एसडीएम थुनाग सुरेंद्र मोहन ने बताया कि आग लगने से गोशाला के चारों तरफ सेब के बागीचे थे, जिसमें काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि इसमें सेब के 50 पौधों को खासा नुकसान हुआ है, जिसमें  बागबानों का दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App