13 मिनट में 4000 एमएच की बैटरी फुल चार्ज

By: Jun 21st, 2019 12:06 am

स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी वीवो ने एक बड़ी घोषणा की है। वीवो ने अपनी 120वॉट सुपर फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी लाने की घोषणा की है। कंपनी का दावा है कि उसकी 120 वॉट चार्जिंग टेक्नोलॉजी 4000 एमएएच बैटरी वाले फोन को सिर्फ 13 मिनट में फुल चार्ज कर सकती है। इसके अलावा, वीवो ने कन्फर्म किया है कि वह मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस शंघाई 2019 में अपने पहले 5जी फोन की भी घोषणा करेगी। इस साल मार्च में वीवो ने अपनी 100 वॉट सुपर चार्ज टर्बो टेक्नोलॉजी पेश की थी। कंपनी का दावा है कि यह 4000 एमएएच की बैटरी को सिर्फ 17 मिनट में फुल चार्ज कर देगी। श्याओमी की टेक्नोलॉजी के मुकाबले वीवो की 120 वॉट सुपर फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी कम समय में उसी साइज की बैटरी को चार्ज कर देगी। वीवो का दावा है कि नई टेक्नोलॉजी को 4,000 एमएएच की बैटरी को 50 फीसदी चार्ज करने में सिर्फ पांच मिनट लगते हैं। ऐसे में वीवो की 120वॉट सुपर फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी मौजूदा समय में स्मार्टफोन इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा चार्जिंग पावर और सबसे तेज चार्जिंग कैपसिटी वाली टेक्नोलॉजी है। एक वीडियो में वीवो की इस टेक्नोलॉजी की झलक दिखलाई गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App