135 स्कूलों का बदला टाइम टेबल

By: Jun 11th, 2019 12:05 am

नाहन—जिला में गर्मी भीषण गर्मी के बीच जिला सिरमौर के स्कूलों में सोमवार से गीष्मकालीन स्कूलों मे ंस्कूल संचालन का समय बदल दिया गया है। हालांकि वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं मे गर्मी के चलते स्कूलों का समय सात जून से ही प्रभावी हुआ है। मगर अब जिला के एलिमेंटरी विंग में भी यह टाइम सोमवार से प्रभावी हो गया है। उपनिदेशक उच्च शिक्षा सिरमौर दिलवरजीत चंद्र ने बताया कि जिला सिरमौर में 145 वरिष्ठ माध्यामिक पाठशालाओं मे से 80 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों तथा 50 हाई स्कूलों  में अब सुबह नौ के बजाय आठ बजे स्कूल आरंभ हो रहे है, वहीं दोपहर दो बजे स्कूलों में छुट्टी की जा रही है। जो कि पूर्व में तीन बजे की जा रही थी। वहीं स्कूलों मे बरसातों के अवकाश तक यह निर्णय फिलवक्त प्रभावी रहेगा। उधर, जिला सिरमौर में सोमवार को भी भीषण गर्मी ने अपना रुख कायम रखा। इस दौरान जिला मुख्यालय नाहन मंे अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक दिन में रिकार्ड किया गया। जबकि औद्योगिक नगरी कालाअंब मंे अधिकतम तापमान 42 डिग्री को पार कर गया। जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में भी अधिकतम तापमान 42 डिग्री को पार कर गया है। जबकि जिला की तहसील ददाहू और श्रीरेणुकाजी मंे भी भीषण गर्मी ने तेवर दिखाए हुए है। यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पर सोमवार को बना रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App