14 जून से सजेगा सरनाहुली पराशर मेला

By: Jun 4th, 2019 12:05 am

मंडी-तीन दिवसीय जिला स्तरीय सरनाहुली मेला पराशर 14 से 16 जून तक मनाया जाएगा। यह जानकारी विधायक द्रंग विधान सभा क्षेत्र जवाहर ठाकुर ने उपायुक्त कार्यालय सभागार में मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि धार्मिक आस्था के प्रतीक सरनाहुली मेला में आने वाले श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान विद्युत आपूर्ति, शौचालयों की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ श्रद्वालुओं के लिए विशेष बसों का भी प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि मेला आयोजन से पूर्व सड़क की मरम्मत को पूरा कर लिया जाए। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि मेले के दौरान यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले के सफ ल आयोजन के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें और समस्त प्रबन्धों को मेले की आर भता से पूर्व हर हाल में पूरा कर लिया जाए। इस अवसर पर मेला समिति अध्यक्ष एवं उपमंडलाधिकारी सदर सनी शर्मा ने कहा कि मेले के दौरान स्थानीय देवी-देवताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा। मेला अवधि के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्त्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक के दौरान मेले में दुकानों के आबंटन हेतु तीन सदस्य समिति का भी गठन किया गया। इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत सेगली हरी सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत बांधी कश्मीर सिंह, जिला परिषद सदस्य बबीता, मंडलाध्यक्ष मोहन सिंह, खंड विकास अधिकारी शैफाली शर्म, जिला पर्यटन अधिकारी पंकज शर्मा, डीएफ ओ, नायब तहसीलदार और जिला भाषा अधिकारी रेवती सैणी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App