14 दिन के रिमांड पर भेजा आरोपी

ऊना—अंब थाना के अंतर्गत पड़ते सरकारी स्कूल में छात्रा के साथ दुष्कर्म किए जाने के मामले में अब स्कूल स्टाफ की शामत भी आ गई है कि स्कूल समय में किस प्रकार से शिक्षक ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। और मामला स्कूल प्रशासन के ध्यान में आने के बावजूद भी कार्रवाई क्यों नही की गई। स्कूल की सैक्सुअल ह्रासमेंट कमेटी की सुस्त कार्यप्रणाली भी संदेह के दायरे में है। स्कूल में घटित हुए इस मामले को लेकर कई प्रकार की चर्चाएं हैं। इस मामले में महिला पुलिस थाना की ओर से गहन तफतीश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने इस मामले के तमाम तथ्यों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। स्कूल में घटित हुए इस दुष्कर्म प्रकरण को लेकर संबंधित स्कूल के स्टाफ को भी महिला पुलिस थाना में मंगलवार को तलब किया जाएगा। इस दौरान स्कूल स्टाफ से उपरोक्त घटित मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी। महिला पुलिस ने आरोपी शिक्षक को सोमवार को अदालत में पेश किया। जहां माननीय अदालत ने आरोपी को 14 दिन के ज्यूडीशियल रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं। एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने कहा कि अंब में घटित हुए इस मामले की जांच महिला पुलिस द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी को 14 दिन के ज्यूडीशियल रिमांड पर भेजा गया है। वहीं स्कूल स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।