14 नगीने फाइनल में

सुंदरनगर में ‘हिमाचल की आवाज’ के सेमीफाइनल में जमकर धमाल

सुंदरनगर -‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज-2019’ के फाइनल में 14 प्रतिभागियों ने जगह बनाई। मंडी जिला के सुंदरनगर में तीन दिन तक चले सेमीफाइनल में कड़े मुकाबले के बाद 14 प्रतिभागी अपने-अपने जिला की आवाज बनकर फाइनल में पहुंचे हैं। सुंदरनगर के महावीर पब्लिक स्कूल में भव्य मंच पर सेमीफाइनल के अंतिम दिन शुक्रवार को मंडी व बिलासपुर जिला के प्रतिभागियों ने दमदार प्रस्तुतियां दीं। बिलासपुर से जूनियर कैटेगरी में अदिति शर्मा और सीनियर कैटेगरी में शालू धीमान ‘बिलासपुर की आवाज’ बने। दोनों विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्यातिथि राजा सिंह मल्होत्रा और विशेष अतिथि डाक्टर रोशन लाल वाली ने ईनाम देकर सम्मानित किया। मंडी जिला से जूनियर कैटेगरी का खिताब दिव्यांग दृष्टि ने जीता, वहीं सीनियर कैटेगरी में उर्मिला ‘मंडी की आवाज’ बनीं। विजेताओं को महावीर पब्लिक स्कूल की चेयरमैन अनुराधा जैन ने नवाजा। सेमीफाइनल के अंतिम दिन बिलासपुर व मंडी जिला से 60 से अधिक प्रतिभागियों ने दमदार प्रस्तुतियों से सबका दिल मोह लिया। निर्णायक मंडल में शामिल संगीत गुरु प्रवीण मेहता और महाबीर पब्लिक स्कूल के संगीत अध्यापक राजकुमार ने प्रतिभा परखी। सेमीफाइनल में प्रदेश के विभिन्न जिलों की आवाज बनकर 14 प्रतिभागी फाइनल में पहुंच गए हैं। इनके अलावा कुछ और प्रतिभागियों को मीडिया ग्रुप सीधे फाइनल के लिए बुलाएगा। ‘हिमाचल की आवाज’ सेमीफाइनल के अंतिम दिन महावीर स्कूल की चेयरमैन अनुराधा जैन ने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ हिमाचली         प्रतिभाओं को घर-द्वार पर बेहतरीन मंच देकर आगे बढ़ने का अवसर दे रहा है। इसके लिए मीडिया ग्रुप बधाई का पात्र है।