17 आईएएस-एचएएस अफसर बदले

By: Jun 8th, 2019 12:03 am

दिल्ली जाने से पहले सीएम ने दी हरी झंडी, तीन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त काम

शिमला -हिमाचल सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है, वहीं आईएएस व एचएएस को मिलाकर 17 के तबादले किए हैं। दिल्ली जाने से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस तबादला सूची को स्वीकृति दी, जिसके बाद कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए। दोपहर बाद जारी हुए इन आदेशों को लेकर सुबह मुख्य सचिव ने सीएम से चर्चा की थी। इस सूची में जिन अधिकारियों के नाम हैं, उनमें आईएएस अधिकारी डा. रविन्द्र नाथ बत्ता को सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है। यह पद ओंकार शर्मा देख रहे थे, जिनसे इसे वापस लेकर बत्ता को सौंपा गया है। उनके पास सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज सचिव प्रोेजेक्ट मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री, सचिव सामान्य प्रशासन व सचिवालय प्रशासन के अलावा सैनिक कल्याण का जिम्मा भी है। वहीं बत्ता के पास मौजूद सचिव सहकारिता का अतिरिक्त कार्यभार उनसे वापस ले लिया गया है, जिसे अक्षय सूद को सौंपा गया है। अक्षय सूद सचिव वित्त, योजना सांख्यिकी का दायित्व भी देख रहे हैं। नागरिक आपूर्ति निगम के एमडी बलबीर चंद बडालिया, जिनके पास मंडलायुक्त शिमला का कार्यभार भी है, को सचिव मत्स्य के पद पर लगाया गया है। वह इस पद से जगदीश चंद्र को भारमुक्त करेंगे। बडालिया के पास उनके मौजूदा विभाग भी रहेंगे। धर्मशाला नगर निगम के आयुक्त कदम संदीप वसंत को प्रबंध निदेशक एवं सीईओ धर्मशाला स्मार्ट सिटी का दायित्व भी अतिरिक्त रूप से दिया गया है। स्मार्ट सिटी धर्मशाला की सीईओ राखिल काहलों को सचिव लोक सेवा आयोग के पद पर लगाया गया है। वह शिमला में तैनात होंगी। स्थानांतरणाधीन अश्वनी कुमार चौधरी को बंदोबस्त अधिकारी कांगड़ा के पद पर तैनाती मिली है, जिन्हें पहले लोक सेवा आयोग में सचिव लगाया जा रहा था। वहीं डा. अमित कुमार एसडीओ सिविल सुंदरनगर को एसडीओ सिविल भोरंज के पद पर तैनाती मिली है। उधर, एचएएस अधिकारियों में नीरज कुमार निदेशक वित्त पावर कारपोरेशन को विशेष सचिव उद्योग एवं वन का जिम्मा सौंपा गया है। इस पद से वह गोपाल शर्मा को भारमुक्त करेंगे। उनके पास नियंत्रक प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी का अतिरिक्त जिम्मा भी रहेगा। नियुक्ति के इंतजार में बैठे मनमोहन शर्मा को पावर कारपोरेशन में निदेशक कार्मिक लगाया है। वह इस निगम के निदेशक वित्त का काम भी देखेंगे। बंदोबस्त अधिकारी कांगड़ा अश्वनी राज शाह को अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां कांगड़ा के पद पर मधु चौधरी की जगह लगाया गया है। उनके पास अतिरिक्त दारोमदार था। सतीश कुमार रजिस्ट्रार चौधरी सरवण कुमार विश्वविद्यालय पालमपुर को अतिरिक्त निदेशक राजस्व ट्रेनिंग स्कूल जोगिंद्रनगर लगाया है। वहीं वीरेंद्र शर्मा संयुक्त सचिव आवास, आबकारी एवं कराधान, जनजातीय विकास तथा अतिरिक्त आयुक्त जनजातीय विकास को  संयुक्त सचिव सहकारिता, ट्रेनिंग एवं विदेश मामले की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। एसडीएम मनाली अश्वनी कुमार को एडीएम पूह के पद पर भेजा गया है, जबकि संदीप सूद संयुक्त सचिव ट्रेनिंग एवं विदेश मामले व सहकारिता को रजिस्ट्रार चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर का जिम्मा दिया है। डा. चिरंजी लाल संयुक्त निदेशक  राजस्व ट्रेनिंग स्कूल जोगिंद्रनगर को संयुक्त सचिव डा. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज हमीरपुर में बच्चन सिंह की जगह पर लगाया है। डा. विशाल शर्मा एसडीएम पधर को आरटीओ कांगड़ा, राहुल चौहान एसडीएम भोरंज को एसडीएम सुंदरनगर, रमन घरसंघी संयुक्त निदेशक मॉनिटरिंग इंस्टीच्यूट मनाली को एसडीएम मनाली लगाया गया है। इनके पास मॉनिटरिंग इंस्टीच्यूट का कामकाज भी रहेगा। शिव मोहन सिंह सैनी एडीएम पूह को एसडीएम सिविल पधर तथा संत राम आरटीओ कांगड़ा को सदस्य सचिव राज्य  महिला आयोग का पद दिया गया है, जो ज्ञान चंद नेगी को भारमुक्त करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App