1700 मीट्रिक टन रेत-बजरी के लिए आज लगेगी बोली

मंडी—खनन विभाग बल्ह क्षेत्र में पकड़ी गई अवैध बजरी व रेत को सोमवार को बोली द्वारा नीलाम किया जाएगा।  बोलीदाता मौके पर पहुंचकर उक्त सामग्री को लेकर बोली लगा सकते हैं। बता दें कि खनन विभाग ने बल्ह  क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर दबिश दी थी। इस दौरान विभाग की टीम ने करीब 1700 मीट्रिक टन रेत, बजरी खड्ड में अवैध पाई था। कुछ लोगों से पूछताछ करने के बाद भी कोई सामने नहीं आया। इसके चलते विभाग की टीम ने अवैध सामग्री को कब्जे में ले लिया। अब विभाग उक्त अवैध सामग्री को नियमानुसार सोमवार तीन जून को नीलाम करने जा रहा है। इस बारे में जिला खनन अधिकारी उदय शर्मा ने बताया कि विभाग की टीम ने कुछ दिन पहले बल्ह क्षेत्र में दबिश देकर 1700 मीट्रिक टन सामग्री पकड़ी   थी। उक्त सामग्री को विभागीय नियमानुसार नीलाम किया जा रहा है।