18 चालान काट वसूला 20 हजार जुर्माना

ऊना पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कसा शिकंजा, ओवरलोडिंग पर दो बसें भी कीं जब्त

ऊना—कुल्लू जिला के बंजार में हुए भयानक सड़क हादसे के बाद जागी ऊना पुलिस ने ओवरलोडिंग को लेकर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। सोमवार को एसएचओ थाना सदर ऊना दर्शन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने झलेड़ा-ऊना नेशनल हाई-वे पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 18 बसों के चालान काटे हैं। जबकि ओवरलोडिंग करने पर पंजाब रोडवेज व एचआरटीसी की दो बसों को जब्त किया है। 18 वाहनों में से दस वाहनों के मौके पर चालान काटकर 20 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया, जबकि आठ वाहनों को आगामी कार्रवाई के लिए न्यायालय में भेजा गया है। पुलिस की इस कार्रवाई में बस चालकों में भी हड़कंप मच गया है। निजी बसों के साथ-साथ सरकारी बसों में भी जमकर ओवरलोडिंग की जा रही थी। बताते चलें कि ऊना में बिना पासिंग के ही कई निजी बसें दौड़ रही थीं। इस मुद्दे को ऊना मीडिया ने प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद परिवहन व पुलिस विभाग हरकत में आया और ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने पर कार्रवाई करना शुरू की। एसएचओ दर्शन सिंह ने बताया कि सोमवार को यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 18 वाहनों के चालान किए गए हैं। इसके अलावा ओवरलोडिंग करने पर दो बसें जब्त की गई हंै। पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

नाकाबंदी देख नीचे बिठा दीं सवारियां

पुलिस की नाकाबंदी देखकर बसों के परिचालकों ने बस में खड़ी सवारियों को नीचे बैठा दिया ताकि बाहर से यह पता न चल पाए कि बस ओवरलोडिड है। जब पुलिस ने बस को रोककर चैक किया तो अतिरिक्त सवारियां बस के फर्श पर बैठी थीं।