18 जून से कालेजों में लौटेगी रौनक

शिमला —राजधानी शिमला के कॉलेजों में 18 जून से रौनक शुरू होने जा रही है। पिछले एक महिने से कॉलेजों में छुट्टियां चल रही  थी,  जिसके चलते शहर में युवाओं की अधिक चहल पहल देखने को नहीं मिल रही थी। लेकिन 18 जून से एक महीने बाद शहर के कालेजों में नए सत्र के लिए प्रवेश व कालेज खुल रहे हंै। हालांकि शिमला के संजौली कालेज में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभी तक कालेज में लगभग 200 छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा चुका है। ऐसे में छात्रों में भी कालेज में प्रवेश के लिए काफी उत्सुकता देखी जा रही है। छात्र अभी से ही कालेज में प्रवेश से संबंधित जानकारी एकत्रित करने के लिए लगातार संपर्क साध रहे हैं। अधिकतर युवा अभी से ही अपने अभिभावकों के साथ कालेज में प्रवेश के लिए चक्कर काट रहे हैं। युवाओं द्वारा कालेज में अपने मन पसंद का विषय पढ़ने के लिए काफी उत्सुक है। बता दें कि 24 जून के बाद पहली मेरिट लिस्ट लगाई जाएगी इसके आधार पर ही छात्रों को नए सत्र के लिए, कक्षाओं में प्रवेश मिल पायगा। वहीं शहर के कॉलेजों में नए सत्र के प्रवेश के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है, जिससे कालेजों में छात्र 18 जून से आवेदन कर सकेंगे। वहीं, कोटशेरा कालेज में नए सत्र के लिए आवेदन के लिए बार छात्रों को काफी सस्ती दरों में प्रोस्पेक्ट्स उपलब्ध करवाए जाएंगे। यह जानकारी कालेज के प्रचार्या ने दी। उन्होंने बताया कि अधिकतर देखा जाता है कि छात्र कालेज में प्रवेश लेने के लिए दो दो विषयों में आवेदन करता है। कई विषयों की मेरिट लिस्ट काफी अधिक जाने पर छात्रांे को प्रवेश नहीं मिल पाता, जिसके लिए छात्र दो स्ट्रीमों में आवेदन करते हैं, लेकिन इन प्रोस्पेक्ट्स की कीमत अधिक होने पर छात्रों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में दात्रों के लिए प्रोस्पेक्ट्स की कीमत कम की जा सकती है। कालेज में बीए, बीकॉम और बीएससी के लिए सभी संकायों में 120 सीटें हैं। इसी तरह कालेज में बीसीए की 40 और टीटीएम में 120 सीटें हैं। कालेज में पिछले सत्र में बीए की 120 सीटों के लिए मेरिट 50 फीसद तक गई थी। बीकॉम की मेरिट 70 फीसदी और बीएससी की 60 फीसदी रही थी। इसी तरह बीसीए की मेरिट 54 फीसदी तक पहुंच गई थी। इन सीटों के लिए छात्र आवेदन करेंगे।