19 लोगों के टुल्लू पंप जब्त

By: Jun 4th, 2019 12:05 am

हमीरपुर—पेयजल का दुरुपयोग करने वाले 19 परिवारों के टुल्लू पंप सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग ने जब्त किए हैं। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इन लोगों ने पेयजल कनेक्शन से टुल्लूपंप लगा रखा था। मौके पर ही सभी के टुल्लू पंप जब्त कर विभाग ने अपने स्टोर में जमा कर लिए हैं। अब अपनी मशीनरी वापस लेने के लिए इन लोगों को एफेडेविट विभाग को देना होगा। इसमें माफीनामे सहित भविष्य में इस तरह की हरकत न किए जाने की बात कबूलनी होगी। एफेडेविट देने के उपरांत भी विभाग बरसात शुरू होने पर ही टुल्लू पंप लौटाएगा। ग्रीष्मकाल में अपने टुल्लू पंप विभाग से वापस लेने की लोग सोचें नहीं। विभाग की मानें तो इन लोगों की वजह से ही पानी की किल्लत पैदा हो रही है। लोग अपने कनेक्शन से टुल्लू पंप लगाकर अगले घरों को जाने वाले पानी की रफ्तार रोक देते हैं। इस कारण लोगों को पानी उपलब्ध नहीं हो पाता। जानकारी के अनुसार आईपीएच विभाग को टुल्लूपंप लगाने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों के आधार पर हुई कार्रवाई के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। विभाग ने नादौन में सात, हमीरपुर में चार, सुजानपुर में तीन व धनेटा में पांच लोगों के टुल्लू पंप जब्त किए हैं। इसके साथ ही करीब तीन दर्जन लोगों को नल कनेक्शन से पाइप लगाते हुए पकड़ा गया है। इन्हें चेतावनी दी गई है कि अगर अब नल कनेक्शन से पाइप लगाकर क्यारियों को तर करते हुए पकड़े गए तो पेयजल कनेक्शन सदा के लिए काट दिया जाएगा। टुल्लू पंप का प्रयोग करते पकड़े गए लोगों को भी ये हिदायत दी गई है। बता दें कि गर्मियों के सीजन में ही पानी की किल्लत सबसे अधिक होती है। ऐसे में विभाग हरेक घर तक पानी पहुंचाने की कोशिश में लगा रहता है। विभाग की कोशिश उस समय विफल हो जाती है,जबकि लोग अपने लाभ के लिए टुल्लूपंप का प्रयोग करते हैं। इनकी वजह से ही अन्य लोगों को दुविधा का सामना करना पड़ता है। फिलहाल विभाग की कार्रवाई के बाद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App