20 को आईटीआई प्रवेश पत्र

By: Jun 16th, 2019 12:05 am

रामपुर बुशहर—नाथपा झाकड़ी हाईड्रो पावर स्टेशन की एसजेवीएन फांऊडेशन के तत्वावधान से परियोजना प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के विभिन्न ट्रेड़ों मे 100 सीटों का प्रायोजन किया जा रहा है। इसके तहत परियोजना प्रमुख संजीव सूद द्वारा प्रभावित क्षेत्र के 20 युवाओं को सरकारी औद्योगिक संस्थानांे में प्रशिक्षण के लिए प्रवेश पत्र बांटे गए। अब ये छात्र प्रदेश की विभिन्न आईटीआई के अलग अलग ट्रेड़ो में प्रशिक्षण प्राप्त करेगें। परियोजना प्रमुख ने बताया कि परियोजना प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्रभावित क्षेत्रों से युवकों का चयन किया जाता है तथा उन्हें निशुल्क प्रशिक्षण करवाया जाता है। इसके अलावा प्रशिक्षण के समय उन्हें खर्चा भी मुहैया करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि परियोजना द्वारा प्रशिक्षण संस्थानों में प्रभावित क्षेत्रों के युवकों एवं युवतियों के लिए 100 सीटों का प्रायोजन किया गया है। जिसमें से अभी 20 सीटों के लिए युवाओं का चयन कर विभिन्न आईटीआई के लिए प्रवेश पत्र आबंटित किये गए है। कार्यक्रम के दौरान परियोजना प्रमुख ने सभी पात्र उम्मीदवारों को बधाई दी। प्रशिक्षण के दौरान वे कड़ी मेहनत से अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें ताकि भविष्य में रोजगार प्राप्त करने में समर्थ हो सकें। इस मौके पर मानव संसाधन महाप्रबंधन प्रवीन नेगी, आरएस राणा, शुभम जैन व प्रणव कुदंन के अलावा स्थानीय युवा एवं युवतियों उपस्थित रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App