इस हफ्ते अमरीका-ईरान के बीच तनाव का भी दिखेगा असर 

मुंबई –बीते सप्ताह उतार-चढ़ाव के बीच गिरावट में बंद होने के बाद घरेलू शेयर बाजार की चाल आने वाले सप्ताह में वैश्विक कारकों, कच्चे तेल व रुपए पर ज्यादा निर्भर करेगी। बीएसई का सेंसेक्स 257.58 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट में सप्ताहांत पर शुक्रवार को 39194.49 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी सप्ताह के दौरान 99.20 अंक यानी 0.84 प्रतिशत टूटकर 11724.10 अंक पर रहा। अमरीका और चीन के बीच पहले से जारी व्यापार युद्ध तथा अमरीका और ईरान के बीच पिछले सप्ताह उत्पन्न भू-राजनीतिक तनाव के कारण दुनिया के अन्य बाजारों के साथ भारतीय शेयर बाजार भी दबाव में रहे। आने वाले सप्ताह में भी निवेशकों की नजर इन दोनों कारकों पर रहेगी; खास कर अमरीका और ईरान के बीच तनाव में किस प्रकार का मोड़ आता है, इसका बाजार पर ज्यादा असर दिखेगा। मझौली और छोटी कंपनियों के सूचकांक भी बीते सप्ताह लुढ़क गए। आलोच्य सप्ताह में सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियां गिरावट में और 12 बढ़त में बंद हुईं। येस बैंक में सबसे ज्यादा 5.03 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट रही। एक्सिस बैंक के शेयर 3.52 प्रतिशत, एचडीएफसी के 1.90 और एचडीएफसी बैंक के 0.87 प्रतिशत लुढ़क गये। वहीं, सप्ताह के दौरान आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सर्वाधिक 3.10 प्रतिशत चढ़े। इंडसइंड बैंक में 1.66 फीसदी, भारतीय स्टेट बैंक में 1.63, बजाज फाइनांस में 1.32 और कोटक महिंद्रा बैंक में 1.09 प्रतिशत की तेजी रही। मारुति सुजूकी के शेयर 4.74 प्रतिशत, टाटा मोटर्स डीवीआर के 4.72, टाटा मोटर्स के 3.11, हीरो मोटोकॉर्प के 2.53 और महिंद्रा एंड  महिंद्रा के 1.31 प्रतिशत लुढ़क गए।