22 लाख ने लाइक किया जगदीश सनवाल का गाना

अवाहदेवी —टीहरा बाजार में ढाबा चलाने वाले जगदीश सनवाल उर्फ जग्गू मामा के गाए हुए धार्मिक गाने मां मंदिर तेरा बड़ी दूर ने खूब धमाल मचा रखी है। सोशल मीडिया के यू-ट्यूब चैनल में उनके गाए हुए गाने को 22 लाख से अधिक लोगों द्वारा पसंद किया जा चुका है।  वहीं जगदीश सनवाल पांच वर्ष पहले जाहू पुल पर हुई घटना पर श्रद्धांजलि के रूप में वीडियो की तैयारी में जुटे हुए हैं। बता दें कि सुरीली आवाज वाले जगदीश सनवाल अभी तक आधा दर्जन से अधिक गाए हुए गानों को सोशल मीडिया के यू-ट्यूब चैनल में अपलोड कर चुके हैं।  सभी गानों को प्रदेश, पड़ोसी राज्यों सहित देश-विदेश में अधिक से अधिक सुना जा रहा है। सनवाल ने बताया कि उनका मुख्य मकसद हिमाचल की विलुप्त हुई लोक संस्कृति को संजोए रखना है और बड़े मंच पर अपनी पहचान बनानी है। उनका यह भी कहना है कि वह अपने गीतों से हर वर्ग की पसंद पर खरा उतरने का प्रयास करते हैं, जिससे उन्हें लगातार सफलता मिल रही है व जल्द ही हिमाचल की संस्कृति से जुड़े अन्य गानों को आधुनिक टच देकर प्रस्तुत करेंगे। हाल ही में सरकाघाट में उन्होंने ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित हिमाचल की आवाज के ऑडिशन में शिरकत की थी।