23 इंतकाल-आयुष्मान भारत योजना के 150 कार्ड बने

घुमारवीं—एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा एवं एसडीएम सदर प्रियंका वर्मा ने बताया कि जनमंच कार्यक्रम प्रदेश सरकार का  महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं का घरद्वार पर निपटारा सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सदर बिलासपुर में सात जुलाई को जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए पंचायत मल्यावर और ननावां के लोगों के लिए प्री जनमंच शिविर का आयोजन किया गया। बुधवार को आयोजित प्री जनमंच शिविरों में चार शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित प्राप्त हुई। इसमें 23 इंतकाल, 150 आयुष्मान भारत योजना के कार्ड, हिमकेयर योजना के 35 कार्ड तथा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के 55 कार्ड भी बनाए गए। उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों को बताया कि जनमंच कार्यक्रम में हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रमाण पत्र, आमदनी प्रमाण पत्र, राजस्व रिकार्ड, एक्स मुसावी के अलावा की नकल व बागबानी कार्ड आदि के अलावा विधवा एवं वृद्धावस्था पेंशन, मकान की मरम्मत हेतु आर्थिक मदद, विधिक सहायता, बंदूक या वाहन चालक लाइसेंस को जारी करने हेतु दस्तावेजी प्रक्रिया तथा लाइसेंस नवीनीकरण, जमीन का इंतकाल, जन्म तथा मृत्यु पंजीकरण, राशनकार्ड बनवाने व नवीनीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य, आयुर्वेदिक विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएगा, जिसमें लोगों के स्वास्थ्य की जांच के अतिरिक्त निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की जाएंगी। 27 जून को ग्राम पंचायत हरलोग व रोहिण में भी प्री जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र सदर बिलासपुर में सात जुलाई को आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के लिए चिन्ह्ति पंचायतों के लोगों को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे जागरूक करने के लिए शिविर में अधिकारियों ने संबंधित विभागों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर आम लोगों को जागरूक किया तथा उन्हें इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मल्यावर और ननावां पंचायतों के लोगों से आग्रह किया कि अपनी समस्याओं व शिकायतों से संबंधित आवेदन पत्र दो जुलाई तक अपने पंचायत सचिवों के पास ऑनलाइन पंजीकृत करवाना सुनिश्चित कर लें, ताकि जनमंच कार्यक्रम से पूर्व उनका समाधान सुनिश्चित बनाया जा सके। इस मौके पर बीडीओ घुमारवीं जीत राम, तहसील कल्याण अधिकारी जगदीश शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत मल्यावर मधुपाल, प्रधान ननावां मेहर चंद धीमान व उपप्रधान दिलाराम के अतिरिक्त संबंधित विभागों अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।