24 घंटे में गिरफ्तार हो आरोपी

सुंदरनगर—मंडी जिला के ब्लॉक जंजैहली के तहत अने वाली  पीएचसी थाची में ्ररविवार को एक पुरुष ने महिला डाक्टर के साथ बदसलूकी की और मारपीट भी की, जिसके कारण महिला डाक्टर को चोटें आइर्ं और महिला डाक्टर मानसिक सदमे में है। प्रदेश चिकित्सक अधिकारी संघ मंडी यूनिट ने इस बात का कड़ा संज्ञान लेते हुए सरकार से आग्रह किया है कि दोषी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया जाए। अन्यथा 18 जून  को पूरे मंडी जिला के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में ओपीडी सेवाएं दो घंटे के लिए स्थगित  की जाएंगी। संघ के प्रधान डा. जितेंद्र रूड़की और महासचिव डा. विशाल जम्वाल समेत तमाम पदाधिकारियों ने चेताया है कि हिमाचल सबसे शांत प्रदेश है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्त्वों के कारण अस्पतालांे में काम करना असंभव हो गया है। इससे अस्पतालों में इस तरह की घटनाएं घटित होना आम बात हो गई है। दूरदराज अस्पतालों में जहां पर महिला चिकित्सकों को सेवाएं देना मुश्किल हो गया है। रविवार को इस घटना के संदर्भ में संघ ने बैठक की और इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द इस मामले में संलिप्त शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल मंे लाई जाए और 24 घंटे खुले ऐसे अस्पतालों में सुरक्षा सुविधा मुहैया करवाई जाए। संघ ने कहा कि प्रदेश के सभी चिकित्सक कोलकाता के चिकित्सकों की मांगों को पूरा न करने की सूरत में कंधे से कंधा मिलाकर एकजुट होकर खडे़ हैं और जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक प्रदेश के सभी चिकित्सक काले बिल्ले लगाकर विरोध जताएंगे। संघ के प्रधान जितेंद्र रुड़की और महासचिव डा. विशाल जम्वाल ने कहा कि जब तक अस्पतालों में चिकित्सकों व स्टाफ की सुरक्षा के बारे में नहीं सोचा जाएगा, आने वाले समय में और भी भयंकर दुष्परिणाम देखने को मिलेंगे।