25 तक पूरा करें किसान सम्मान निधि का लक्ष्य

By: Jun 19th, 2019 12:05 am

धर्मशाला    —प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के साथ कांगड़ा जिला के सभी पात्र किसान परिवारों को 25 जून तक शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए उपायुक्त राकेश प्रजापति ने सभी उपमंडलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पटवारियों के माध्यम से सभी पात्र किसान परिवारों के आवदेन पत्र भरवाना सुनिश्चित किया जाए,  ताकि इस योजना का समुचित लाभ पात्र किसान उठा सकें।  कांगड़ा जिला में करीब 2.50 लाख किसान परिवार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित होंगे। इस योजना के तहत अभी तक कांगड़ा जिला के डेढ़ लाख पात्र किसान परिवारों की ओर से आवेदन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत किसानों को हर वर्ष छह हजार रुपए दिए जाएंगे। यह सहायता वर्ष में तीन बार दो-दो हजार रुपए की किस्तों में दी जाएगी, जो सीधे किसानों के बैंक खाते में आएगी। उपायुक्त ने कहा कि इस योजना के तहत एक किसान परिवार में पति, पत्नी और नाबालिग बच्चों को परिवार के रूप में परिभाषित किया गया है।

फार्म भरवाने में मदद करें अधिकारी

राकेश प्रजापति ने राजस्व अधिकारियों, पंचायत सचिवों की मदद से सभी पात्र किसानों को बिना देरी किए फार्म पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी किसानों तक फार्म पहुंचाने एवं उन्हें इस बारे में जागरूक करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों का भी सहयोग लें। संबंधित अधिकारी फार्म भरवाने में किसानों की सहायता करें। उपायुक्त ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधी योजना की प्रतिदिन की प्रगति की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। a


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App