26 लाख को पिलाई जाएंगी दो बूंदें

By: Jun 13th, 2019 12:01 am

हरियाणा में 16 जून को नौनिहालों को पिलाई जाएगी पल्स पोलियों की खुराक

पंचकूला – स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि भारत पोलियो मुक्त राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल है, लेकिन इस दर्जें को बनाए रखना भी एक चुनौती के रूप में हैं क्योंकि अभी तक पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे पड़ोसी देशों में पोलियो वायरस सक्रिय है। उन्होंने कहा कि देश को पोलियोमुक्त बनाने के लिए जिस भावना के साथ कार्य किया गया है, भविष्य में भी उसी भावना को बनाए रखने की आवश्यकता है। श्री अरोड़ा रैड बिशप पर्यटक स्थल सेक्टर-वन पंचकूला में पल्स पोलियो अभियान की राज्य टॉस्क फोर्स के अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 16 से 18 जून तक प्रदेश के 13 जिलों में सब नेशनल इम्युनीजेशन-डे के तहत 0 से पांच वर्ष आयु वर्ग के लगभग 26 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 16 जून को इन जिलों के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पोलियो बूथ स्थापित करके यह खुराक पिलाई जाएगी, जबकि 17 व 18 जून को इस कार्य में लगे कर्मी घर.घर जाकर शेष बच्चों को यह खुराक पिलाएंगे। उन्होंने बताया कि यह पल्स पोलियो अभियान अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल जिलों में चलाया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों से आए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे टीम भावना के साथ कार्य करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से छुटना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, शहरी स्थानीय निकाय, विकास एवं पंचायत, शिक्षा विभाग का सहयोग महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता के लिए जन प्रतिनिधियों, गैर-सरकारी संगठनों, धार्मिक संस्थाओं को भी शामिल करें। उन्होंने कहा कि निर्माण स्थलों, ईंट भट्ठों, स्टोन क्रेशरो, मलिन बस्तियों में टीकाकरण पर विशेष फोकस करने की आवश्यकता है, क्योंकि ऐसे स्थलों पर प्रवासी व मजदूरों के बच्चें बड़ी संख्या में रहते है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की प्रबंध निदेशक पी अमनीत कुमार ने सभी संबंधित 13 जिलों से आए अधिकारियों के साथ इस अभियान की सफलता के लिए किए गए प्रबंधों पर चर्चा की। इस मौके पर कई गणमान्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App