28 को नगर परिषद बद्दी का करेंगे घेराव

By: Jun 26th, 2019 12:05 am

बीबीएन—हाउसिंग बोर्ड रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी बद्दी फेस-1 व फेस-2 की बैठक प्रधान संजीव कौशल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जहां हाउसिंग बोर्ड में आ रही विभिन्न समस्याओं के बारे में चर्चा की गई, वहीं सर्वसम्मति से शुक्रवार को सुबह 11 बजे नगर परिषद बद्दी कार्यालय के घेराव की भी रणनीति तैयार की गई। हाउसिंग बोर्ड रेजिडेंट वैलफेयर सोसायटी बद्दी के अध्यक्ष संजीव कौशल ने कहा कि नगर परिषद बद्दी हाऊस टैक्स के रूप में लाखों रुपए वसूल कर रही है लेकिन बावजूद इसके हाउसिंग बोर्ड में सुविधा का कोई नाम नहीं है। हाउसिंग बोर्ड में सड़कों की खस्ता है, लगभग आधे से ज्यादा स्ट्रीट लाईटस बंद पड़ी है, गलियों की हालत खराब हो रखी है, साफ-सफाई का कोई नामो निशान नहीं है, फिर भी नगर परिषद के पदाधिकारी बाहावाही लूटने में लगे हैं। संजीव कौशल ने कहा कि आज हाउसिंग बोर्ड में सुविधाएं न होने के चलते लोग यहां से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। लेकिन इसका नगर परिषद के पदाधिकारियों को फर्क नहीं पड़ रहा है। हाउसिंग बोर्ड फेस-1 व 2 में कूडे कचरे के ढेर आम हो गए हैं, नालियां बंद पडी है और यहां तक की जिन नालियों की सफाई नगर परिषद की ओर से करवाई गई है वहां भी नालियों से निकली गंदगी को नालियों के किनारे ही फैंक दिया गया है, जोकि बारिश होने पर दोबारा नालियों में भर जाती है और नालियां दोबारा बंद हो जाती है। उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम लगभग शुरू होने वाला है और अभी तक नगर परिषद की ओर से नालियों को साफ करवाने का काम शुरू नहीं करवाया गया है हालांकि यह कार्य बरसात से पहले पूरा होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि आजकल उत्तर प्रदेश में फैले चमकी बुखार से सैकड़ों मौतें हो चुकी है शायद नगर परिषद बद्दी भी इस तरह की किसी जानलेवा बिमारी का इंतजार कर रही है। इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष संजीव कौशल, कर्नल भल्ला, डीएन सूद, सुमित शर्मा, महासचिव दर्शन पाल, रविंद्र सूद, अनिल शर्मा, गुलशन मेहता व सोसायटी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App