30 को भगवा जर्सी पहनकर उतरेगी टीम

By: Jun 21st, 2019 12:06 am

नई दिल्ली – विश्व कप में 30 जून के दिन भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड के साथ होने वाला हैं। इस मुकाबले में टीम इंडिया अपनी पंपरागत नीले रंग की जर्सी पहने हुए नजर नहीं आएगी। ऐसे में फिर टीम इंडिया अपनी अल्टरनेट जर्सी यानी की वैकल्पिक जर्सी का इस्तेमाल करेगी। यह जर्सी भगवा रंग की है। हालांकि टीम इंडिया की, जो जर्सी है वह नीले रंग की है और उसका कॉलर भगवा रंग का है और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि भारतीय टीम की, जो वैकल्पिक जर्सी होगी वह भगवा (नारंगी) रंग की होगी और उसका कॉलर नीले रंग का होगा। इंग्लैंड ही नहीं टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी भगवा रंग की जर्सी का इस्तेमाल कर सकती है, क्योंकि इंग्लैंड के साथ-साथ अफगानिस्तान टीम की जर्सी का रंग भी नीला है। आईसीसी का नियम कहता है कि जिस मैच का प्रसारण टीवी में हो रहा हो उस मैच में दोनों टीमें एक ही तरह दिखने वाली जर्सी का इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं। यह नियम आईसीसी ने फुटबाल के होम और अवे मुकाबलों में पहनी जाने वाली जर्सी से प्रेरित होकर बनाया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App