30 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है शिअद

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की हरियाणा इकाई ने पार्टी आलाकमान से कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी से बात कर विधानसभा सीटों की संख्या तय करे, ताकि चुनाव की तैयारियां शुरू की जा सकें। हरियाणा शिअद प्रभारी बलविंदर सिंह भुंडर के नेतृत्व में हुई बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोकसभा चुनाव से पूर्व कहा था कि भाजपा की प्रदेश इकाई ने लोकसभा चुनाव में शिअद के समर्थन के लिए करार किया है और इसके बदले विधानसभा में उन्हें समुचित सीटें दी जाएंगी। हरियाणा शिअद के अनुसार प्रदेश में कम से कम 30 सीटें हैं, जिनमें पार्टी का प्रभाव है। इसी के साथ पंजाबी आबादी वाली प्रदेश की सभी सीटों पर पर्यवेक्षक नियुक्त करने का भी फैसला बैठक में किया गया, जो कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का सिलसिला इसी महीने शुरू करेंगे, ताकि पार्टी को मजबूत किया जा सके।