30 हजार ने दिया आर्ट्स-मेडिकल टेट 

धर्मशाला—हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा रविवार को आर्ट्स और मेडिकल टेट परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रदेश भर आर्ट्स के लिए स्थापित 129 और मेडिकल की 41 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा करवाई गई। इसमें प्रातकालीन सत्र में आर्ट्स और सांयकालीन सत्र में मेडिकल परीक्षा करवाई गई। आर्ट्स टेट परीक्षा के लिए बोर्ड द्वारा 27 हजार के करीब उम्मीदवारों को कॉल लैटर जारी किए गए थे। जबकि मेडिकल परीक्षा के लिए छह हजार उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। मिली सूचना के अनुसार प्रदेश भर में आर्ट्स और मेडिकल में कुल 30 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया है। उधर, स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. हरीश गज्जू ने बताया कि आर्ट्स व मेडिकल टेट की परीक्षाएं सही तरीके से सपंन्न करवाई गई है।