334 ने पास किया ग्राउंड टेस्ट

By: Jun 16th, 2019 12:05 am

सोलन —फोरेस्ट गार्ड भर्ती के तहत शनिवार को भी प्रदेश के प्रत्येक जिलों से आए प्रतिभागियों ने ग्राउंड में खूब पसीना बहाया। भीषण गर्मी ने के आगे में इन युवाओं के हौसलें पस्त नहीं हुए और सभी प्रतिभागियों ने ग्राउंड टेस्ट पास करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि कुछ युवाओं के लिए छठा दिन अच्छा नहीं रहा और उन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ा। जानकारी के अनुसार छठे दिन कुल 850 प्रतिभागियों ने अपनी हाजिरी भरी। इनमें से 334 प्रतिभागियों ने ग्राउंड टेस्ट पास कर लिखित परीक्षा के लिए क्वालीफाई कर लिया। शनिवार को सायं पांच बजे तक कुल 4085 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और फोरेस्ट गार्ड बनने के लिए खूब दमखम दिखाया। इसमें से अब तक 2320 प्रतिभागी रिजेक्ट हो चुके हैं जबकि 1765 प्रतिभागियों ने गाउंड टेस्ट पास कर आगामी लिखित परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है। अब यह प्रतिभागी इसी माह की 30 जून को होने वाली लिखित परीक्षा में भाग लेंगे। अन्य दिनों की अपेक्षा छठे दिन भी लड़कियों की ठीक ठाक  रही। इन्होंने भी लड़कों की तरह मैदान जीतने में पूरी ताकत झोंक दी। गौर रहे कि सोलन के पुलिस मैदान में सोलन वन वृत्त के अंतर्गत 43 फोरेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से प्रतिभागी पहुंच रहे है। भर्ती प्रक्रिया सुबह सात बजे आरंभ की जाती है जो देर सांय तक चलती है। उधर, वन विभाग की ओर से प्रतिदिन करीब 18 सौ प्रतिभागियों को ग्राउंड टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। लेकिन इनमें से 900 के आसपास ही प्रतिभागी ग्राउंड में पहुंच रहे हैं।   बताया जा रहा है कि इन दिनों अन्य विभागों में भी भर्तियों को दौर चल रहा है। ऐसे में जिन प्रतिभागियों की परीक्षा चली हुई है वह फोरेस्ट गार्ड भर्ती में भाग नहीं ले पा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि फोरेस्ट गार्ड पूरी भर्ती प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए रोजाना सोलन एवं नालागढ़ वन वृत के तहत के लगभग एक सौ से अधिक अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बता दें कि पहली बार बने सोलन वृत सर्किल में गार्ड के पद के लिए प्रदेशभर से कुल 17763 प्रतिभागियों ने आवेदन किया है। इनमें से जनरल केटागिरी के 13067,एससी से 151, एसटी 1800 और ओबीसी के 2745 शामिल है। इसमें 14435 युवकों एवं 3028 युवतियों ने आवेदन किया है। डीएफओ हैडक्वाटर एके वर्मा ने कहा कि शनिवार को भर्ती के छठे दिन बुलाए गए कुल 1800 प्रतिभागियों में से 850 ने रिर्पोटिंग की। इनमें से 334 ने ग्राउंड टेस्ट पास कर लिखित परीक्षा के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वर्मा ने कहा भर्ती प्रकिया देर सांय तक चलेगी। इसलिए आंकड़ों में आंशिक बदलाव होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App