35 सीख रहे रॉक क्लाइमिंग

मनाली—साहसिक गतिविधियों को लेकर देश भर में प्रसिद्ध मनाली के सोलंगनाला में सात दिवसीय रॉक क्लाइमिंग प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया के महासचिव एवं प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रूप चंद नेगी ने रविवार को इस शिविर की विधिवत शुरुआत की। इस प्रशिक्षण शिविर में शनाग, सोलांग, बशिष्ठ, जगतसुख, मनाली गांव सहित शिमला से लगभग 35 प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। एक सप्ताह तक प्रशिक्षण देने के बाद इन प्रतिभागियों के बीच राज्य स्तरीय मुकाबले भी आयोजित किए जाएंगे। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करने के बाद मुख्यातिथि रूप चंद नेगी ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और इन साहसिक खेल की बारीकियां सीखने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्की एंड स्नो बोर्ड फेडरेशन ऑफ  इंडिया साहसिक खेलों को बढ़ावा देने को प्रयासरत है। नेगी ने कहा कि फेडरेशन का गठन होते ही फेडरेशन के पदाधिकारियों ने समस्त भारत में इन साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। श्री नेगी ने कहा कि प्रदेश में भी सरकार की मदद से इन खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंत्री गोविंद ठाकुर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सहयोग से गत सर्दियों में पहली बार सोलंग की स्की ढलानों में राष्ट्रीय शरद खेलों का आयोजन हो सका है।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं इन खेलों के दीवाने है और इन खेलों में रुचि लेते रहे हंै। प्रदेश रॉक क्लाइमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर को आयोजित करने में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली और आईएमएफ का बेहतर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर सात दिन तक चलेगा। इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव राज कुमार कंवर, उपाध्यक्ष ललित चौधरी व अन्य मौजूद रहे।