378 करोड़ की वार्षिक योजना को स्वीकृति

नाहन  । जिला परिषद सिरमौर की त्रैमासिक बैठक में मंगलवार को मनरेगा के तहत चालू वित्त वर्ष के लिए  378 करोड़ 50 लाख की वार्षिक योजना को स्वीकृति प्रदान की गई । यह जानकारी अध्यक्ष जिला परिषद सिरमौर दलीप चौहान ने मंगलवार को यहां जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी । उन्होंने कहा कि इस वार्षिक योजना के तहत एक करोड़ 36 लाख कार्यदिवस अर्जित करने का लक्ष्य रखा गया है । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मनरेगा के तहत चल रहे सभी अधूरे कार्यों को समयबद्ध पूरा करें । उन्होंने कहा कि अधिकारी सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों को धरातल पर कार्यान्वित करने में अहम भूमिका निभाते हैं और अधिकारियों को अपने कर्त्तव्य का निर्वहन ईमानदारी, समर्पण और कर्त्तव्यपरायणता के साथ करना चाहिए, ताकि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का आमजनता लाभ उठा सके । उन्होंने कहा कि अनेक अधिकारी जिला परिषद की बैठक में भाग नहीं लेते हंै, जिस कारण अनेक जनहित के मुद्दे बैठक में लंबित रह जाते हैं । उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि जिला परिषद सदस्यों द्वारा उठाए गए जनहित के मुद्दों को गंभीरता से लंे और उनका समयबद्ध समाधान किया जाए । जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि अत्यधिक गर्मी होने के कारण जिला के कई क्षेत्रों में पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे निपटने के लिए जिला प्रशासन और सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग को आवश्यक पग उठाए जाने चाहिए ताकि लोगों को पेयजल उपलब्ध हो सके ।