43 फोरेस्ट गार्ड के पदों को 18 हजार मैदान में

By: Jun 11th, 2019 12:10 am

सोलन —सोलन के पुलिस मैदान में सोमवार को फोरेस्ट गार्ड के 43 पदों के लिए भर्ती शुरू हुई। भर्ती में हिमाचल के कोने-कोने से युवा सोलन पहुंचे हुए हैं। खासबात यह कि फोरेस्ट गार्ड के लिए युवतियां भी खूब दमखम दिखा रही है और ग्राउंड टेस्ट में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। चिलचिलाती धूप व 38 डिग्री के आसपास मंडरा रहे तापमान भी इन युवाओं के हौसलों को पस्त नहीं कर पा रही है। जेठ की दोपहरी में भी युवा नौकरी पाने के लिए ऐढ़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। जानकारी के अनुसार दूर-दराज के क्षेत्रों से इन प्रतिभागियों का आधी रात के बाद ही सोलन पहुंचना शुरू हो गया था। टैग नंबर मिलने के बाद ये युवा दिनभर अपनी बारी का इंतजार करते रहे और इस बीच आग उगलते सूरज ने भी इनका खूब इम्तिहान लिया। गौर रहे कि वन वृत बनने के बाद जिला सोलन में पहली बार फोरस्ट गार्ड के लिए भर्तियां हो रही है। इस कारण पूरे प्रदेश में सबसे अधिक सीटें भी सोलन जिला के लिए निर्धारित की गई है। इसी को देखते हुए अधिकतर युवाओं ने सोलन जिला के लिए अप्लाई किया है। बताया जा रहा है कि सबसे कम सीटें शिमला, मंडी एवं बिलासपुर जिलों के लिए निर्धारित है। इसी को मध्यनजर रखते हुए फोरेस्ट गार्ड के चाहवानों ने सोलन की ओर रुख किया है। आगामी दस दिन तक चलने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में वन विभाग के आलाधिकारियों द्वारा रोजाना 1800 युवाओं को ग्राउंड टेस्ट के लिए बुलाया जा रहा है। इस प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए वन विभाग का तकरीबन 90 प्रतिशत स्टाफ लगा हुआ है। इसके अलावा युवा सेवा एवं खेल विभाग सोलन व सेना के जवान भी भर्ती प्रक्रिया निपटाने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। फोरेस्ट कंजरवेटर आफिसर सोलन हर्षवर्धन कथूरिया ने कहा कि वन वृत सोलन के लिए 43 पद निर्धारित है और उसके लिए लगभग 18 हजार युवाओं ने आवेदन किया है। गाउंड टेस्ट के लिए प्रतिदिन 1800 युवाओं को बुलाया जा रहा है। जो युवा इसमें पास होगा, उसे ऑनलाइन एडमिट कार्ड मिलेगा। इसके बाद उर्तीण युवाओं के लिए सोलन के विभिन्न सेंटरों में लिखित परीक्षा ली जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App