5जी की टेस्टिंग 100 दिन के भीतर

By: Jun 4th, 2019 12:02 am

नई दिल्ली -नवनियुक्त संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को यहां कार्यभार संभालने के बाद 100 दिन की अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि चालू वर्ष में 5जी और दूसरे बैंड में स्पेक्ट्रम की नीलामी की जाएगी तथा देश के पांचवी पीढ़ी की दूरसंचार सेवा 5जी का मैदानी परीक्षण किया जाएगा। श्री प्रसाद ने यहां संचार भवन में कार्यभार संभालने के बाद संवाददाताओं से चर्चा की। उनके साथ संचार राज्य मंत्री संजय दोत्रे भी थे। श्री दोत्रे ने भी सोमवार को ही कार्यभार ग्रहण किया। श्री प्रसाद ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 100 दिन के एजेंडे पर चर्चा की और अपनी प्राथमिकताएं बताई। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि 100 दिन में देश में 5जी का जमीन पर परीक्षण शुरू किया जाएगा। देश के पांच लाख वाई फाई हॉट स्पॉट लगाए जाएंगे और जिस तरह से इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण को गति दी गई है, उसी तरह से टेलीकॉम विनिर्माण में भी तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि देश में एक लाख डिजिटल विलेज बनाने की भी प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी। चीन की प्रौद्योगिकी कंपनी हुवावे को 5जी परीक्षण में भाग लेने के बारे में पूछे जाने पर श्री प्रसाद ने कहा कि इस मामले में सुरक्षा के दृष्टिकोण से मसले की जांच की जाएगी। उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अमरीका ने चीन की इस प्रौद्योगिकी कंपनी पर सुरक्षा का हवाला देते हुए अपने यहां रोक लगा दी है। हालांकि हुवावे ने किसी भी देश की सुरक्षा को किसी तरह के खतरे ने इनकार किया है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स मंत्री की बनाए गए श्री प्रसाद ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी और संचार के बीच बेहतर तालमेल की जरूरत है। डिजिटल इंडिया का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि समावेशी डिजिटल भारत बनाया जाएगा। सरकारी सेवाओं की डिजिटल डिलीवरी को भी प्राथमिकता दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App